Open-Window Romance: खिड़की खोलकर खुलेआम रोमांस करते हैं कपल! अश्लीलता देख पड़ोसी महिला ने दर्ज कराई शिकायत

शिकायत में कहा गया है कि कपल के इस तरह के रोमांटिक हरकतों से महिला और उसका परिवार परेशान है. इतना ही नहीं, जब महिला ने इन हरकतों पर आपत्ति जताई तो उसे जान से मारने और रेप करने की धमकियां भी दी गईं.

बेंगलुरु में पानी की कमी, ट्रैफिक जाम और सूखे जैसी समस्याओं के बीच, एक अजीब सी शिकायत सामने आई है. बेंगलुरु के अवलहल्ली इलाके में रहने वाली 44 वर्षीय महिला ने गिरिनगर पुलिस स्टेशन के बगल में रहने वाले एक कपल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. महिला का आरोप है कि यह कपल खिड़की दरवाजे खोलकर खुलेआम छेड़छाड़ कर रहा है.

शिकायत में कहा गया है कि कपल के इस तरह के रोमांटिक हरकतों से महिला और उसका परिवार परेशान है. इतना ही नहीं, जब महिला ने इन हरकतों पर आपत्ति जताई तो उसे जान से मारने और रेप करने की धमकियां भी दी गईं.

पीड़िता का कहना है कि घर के मालिक और उनके बेटे ने भी इस कपल का साथ दिया है. महिला का आरोप है कि चिक्कना नाम के मकान मालिक और उनके बेटे मंजूनाथ ने न सिर्फ इस हरकत को सही ठहराया बल्कि उसे कुछ लोगों से मिलवाने की धमकी भी दी.

इन आरोपों के बाद पुलिस ने दंपति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 504, 506, 509 और 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. इन धाराओं में सार्वजनिक शांति भंग करने के इरादे से अपमानित करना, आपराधिक धमकी देना, महिला की लज्जा भंग करने के इरादे से किया गया कार्य और एक से ज़्यादा लोगों द्वारा मिलकर किए गए अपराध शामिल हैं.

Share Now

\