Coronavirus Updates in Bihar: बिहार में कोरोना संक्रमित अब संख्या 1.82 लाख, अब तक 904 मौतें

बिहार में बुधवार को कोरोनो संक्रमण के 1,435 नए मामले सामने आए। इसके साथ कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या अब 1,82,906 तक पहुंच गई है. राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 10 संक्रमितों की मौत हो गई, जिससे मरने वालों की कुल संख्या 904 हो गई. बिहार स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 1,435 नए मामले सामने आए हैं.

कोरोना की जांच (Photo Credits: Twitter)

पटना, 30 सितंबर. बिहार में बुधवार को कोरोनो संक्रमण के 1,435 नए मामले सामने आए। इसके साथ कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या अब 1,82,906 तक पहुंच गई है. राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 10 संक्रमितों की मौत हो गई, जिससे मरने वालों की कुल संख्या 904 हो गई. बिहार स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 1,435 नए मामले सामने आए हैं.

पिछले 24 घंटों के दौरान 1,735 संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. राज्य में अब तक 1,69,625 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं. बिहार राज्य में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों का रिकवरी रेट 92. 74 प्रतिशत पहुंच गया है. बिहार में कोविड-19 के फिलहाल 12,376 सक्रिय मरीज हैं.

पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 1,31,383 नमूनों की जांच हुई है. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 10 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है, इस तरह राज्य में अब तक कुल 904 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है.

Share Now

\