Coronavirus Updates in Bihar: बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या 1.75 लाख, अब तक 1.61 लाख हुए ठीक

बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1,75,898 पहुंच गई है, लेकिन राहत की बात है कि इसमें 1,61,510 स्वस्थ होकर घर भी जा चुके हैं. इस बीच, बिहार में जांच की संख्या बढ़ने के बाद रिकवरी रेट करीब 92 फीसदी पहुंच गया है. बिहार में गुरुवार को 1,632 नए मामले सामने आए. फिलहाल राज्य में कोरोना के 13,506 सक्रिय मरीज हैं.

कोरोना से जंग (Photo Credit-PTI)

पटना, 25 सितंबर. बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1,75,898 पहुंच गई है, लेकिन राहत की बात है कि इसमें 1,61,510 स्वस्थ होकर घर भी जा चुके हैं. इस बीच, बिहार में जांच की संख्या बढ़ने के बाद रिकवरी रेट करीब 92 फीसदी पहुंच गया है. बिहार में गुरुवार को 1,632 नए मामले सामने आए. फिलहाल राज्य में कोरोना के 13,506 सक्रिय मरीज हैं.

बिहार स्वास्थ्य विभाग के द्वारा गुरुवार को जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले 24 घंटों के दौरान 1,810 संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. राज्य में अब तक 1,61,510 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं। बिहार राज्य में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों का रिकवरी रेट 91़.82 प्रतिशत पहुंच गया है. यह भी पढ़ें-Coronavirus Updates in Bihar: बिहार में कोरोना के मरीज 1.74 लाख, अब तक 1.59 लाख हुए ठीक

पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 1,64,769 नमूनों की जांच हुई है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 3 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. इस तरह राज्य में अब तक कुल 881 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है.

Share Now

\