नई दिल्ली: देश में बढ़ते कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले और मरने वाले लोगों की संख्या को लेकर स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की तरफ से प्रतिदिन आंकड़े जारी किए जा रहे हैं. स्वास्थ मंत्रलाय की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 957 कोरोना वायरस के मामले दर्ज किए गए हैं. इस बीच 36 लोगों को अपनी जान भी गवानी पड़ी. इस तरह राज्य में जहां कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 488 हो गई हैं. हालांकि सरकार की तरफ से लगातार लोगों को संयम बरतने को लेकर कहा जा रहा है. सरकार का कहना है कि लोग घबराएं नहीं इस बीमारी से सरकार जरूर लड़ेगी और लोगों की जान बचाएगी.
वहीं स्वास्थ मंत्रलाय की तरफ से प्रदेश में इस महामारी से संक्रमित लोगों की संख्या के बारे में बताया गया कि इस तरह पर राज्य में इस महामारी से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 14792 हो गई है. जिसमें 12289 मामले पूरी तरह से एक्टिव हैं. वहीं 2015 लोग इस महामारी से ठीक होने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी भी मिली है. जो अपने घर को जा चुके हैं. यह भी पढ़े: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 118 नए मामले आए सामने, मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 3,320
देश में 24 घंटे में कोरोना के 957 नए मामले दर्ज:
Increase of 957 #COVID19 cases and 36 deaths in the last 24 hours. Total number of COVID-19 positive cases rise to 14792 in India (including 12289 active cases, 2015 cured/discharged/migrated people and 488 deaths): Ministry of Health and Family Welfare pic.twitter.com/1JcN1hNxIc
— ANI (@ANI) April 18, 2020
बता दें कि देश में कोरोना वायरस के मामलों के कमी आए मोदी सरकार ने इस महामारी को रोकने को लेकर पहले 24 मार्च से 21 दिनों के लिए लॉकडाउन की घोषणा की थी. लेकिन देश में हालात बिगड़ते देख सरकार ने इस लॉकडाउन को 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया है. ताकि इस महामारी पर रोक लगाया जा सके.