कोरोना वायरस से देश में 24 घंटे में 957 नए मामले दर्ज,  36 लोगों की जान भी गई, संक्रमण से पीड़ित लोगों की संख्या बढ़कर 14792 हुई
कोरोना वायरस का प्रकोप (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली: देश में बढ़ते कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले और मरने वाले लोगों की संख्या को लेकर स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की तरफ से प्रतिदिन आंकड़े जारी किए जा रहे हैं. स्वास्थ मंत्रलाय की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 957 कोरोना वायरस के मामले दर्ज किए गए हैं. इस बीच 36 लोगों को अपनी जान भी गवानी पड़ी. इस तरह राज्य में जहां कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 488 हो गई हैं. हालांकि सरकार की तरफ से लगातार लोगों को संयम बरतने को लेकर कहा जा रहा है. सरकार का कहना है कि लोग घबराएं नहीं इस बीमारी से सरकार जरूर लड़ेगी और लोगों की जान बचाएगी.

वहीं स्वास्थ मंत्रलाय की तरफ से प्रदेश में इस महामारी से संक्रमित लोगों की संख्या के बारे में बताया गया कि इस तरह पर राज्य में इस महामारी से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 14792 हो गई है. जिसमें 12289 मामले पूरी तरह से एक्टिव हैं. वहीं 2015 लोग इस महामारी से ठीक होने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी भी मिली है. जो अपने घर को जा चुके हैं. यह भी पढ़े: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 118 नए मामले आए सामने, मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 3,320

देश में 24 घंटे में कोरोना के 957 नए मामले दर्ज:

बता दें कि देश में कोरोना वायरस के मामलों के कमी आए मोदी सरकार ने इस महामारी को रोकने को लेकर पहले 24 मार्च से 21 दिनों के लिए लॉकडाउन की घोषणा की थी. लेकिन देश में हालात बिगड़ते देख सरकार ने इस लॉकडाउन को 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया है. ताकि इस महामारी पर रोक लगाया जा सके.