कोरोना वायरस का कहर: शिरडी साईबाबा संस्थान ट्रस्ट की अपील, कुछ दिनों के लिए भक्त यात्रा करे स्थगित
मीडिया के बातचीत में श्री साईबाबा संस्थान ट्रस्ट, शिरडी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुण डोंगरे ने कहा कि सरकार के निर्देशों के अनुसार मैं भक्तों से कुछ दिनों के लिए शिरडी की यात्रा स्थगित करने का अनुरोध करता हूं. ताकि इस बीमारी को फैलने से रोका जा सके.
मुंबई: कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर पूरे देश में जारी है. इस महामारी से जहां अब तक 2 लोगों की जाने जा चुकी हैं. वहीं अब तक 108 मामलों की पुष्टि हो चुकी है. इस महामारी का सबसे ज्यादा असर महाराष्ट्र में देखने को मिला है. अब तक प्रदेश में कोरोना वायरस के 32 मामले सामने आ चुके हैं. इस बीच महामारी को फैलने से रोकने के लिए को लेकर देश के सबसे बड़े धार्मिक संस्थान में से एक शिरडी साईबाबा संस्थान ट्रस्ट (Saibaba Sansthan Trust) की तरफ से लोगों से अपील की गई है कि भक्त कुछ दिन तक मंदिर दर्शन के लिए नहीं आए.
मीडिया से बातचीत करते हुए श्री साईबाबा संस्थान ट्रस्ट, शिरडी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुण डोंगरे ने कहा कि सरकार के निर्देशों के अनुसार मैं भक्तों से कुछ दिनों के लिए शिरडी की यात्रा स्थगित करने का अनुरोध करता हूं. ताकि इस बीमारी को फैलने से रोका जा सके. यह भी पढ़े: Coronavirus: भारत में COVID-19 के अब तक 83 मामले, महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 19 केस पॉजिटिव, नागपुर के अस्पताल से फरार 5 संदिग्धों में 3 वापस लौटे
बता दें कि महाराष्ट्र सरकार इस महामारी को फैलने से रोकने के लिए पहले ही स्कूल, कॉलेज, स्वीमिंग पूल, माल को 31 मार्च तक के लिए बंद करने का आदेश दिया है. इसके साथ ही सरकार की तरफ से अपील की गई है कि लोग भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचे.
गौरतलब हो कि वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस संक्रमण के चलते अब तक 5, 760 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कोविड-19 पॉजिटिव मामलों की संख्या 1.5 लाख के पार पहुंच गई है. इससे प्रभावितों की संख्या सबसे ज्यादा चीन में है, यहां कोरोना वायरस संक्रमण के 80,824 मामले सामने आए हैं और 3,189 लोगों अपनी जान गंवा चुके हैं. (इनपुट भाषा)