Coronavirus: चीन के वुहान से भारतीयों के दूसरे जत्थे को लेकर दिल्ली पहुंचा एयर इंडिया का विशेष विमान, यात्रियों में मालदीव के 7 नागरिक भी शामिल

रविवार तड़के 3.10 बजे चीन के वुहान से भारतीय यात्रियों के दूसरे जत्थे को लेकर एयर इंडिया की विशेष विमान ने दिल्ली के लिए उड़ान भरी. इस फ्लाइट में 323 भारतीय यात्रियों के अलावा मालदीव के 7 नागरिक भी शामिल हैं. भारतीय यात्रियों के दूसरे जत्थे को लेकर एयर इंडिया की विशेष विमान सुबह 9.10 बजे दिल्ली पहुंच गया है.

चीन के वुहान से भारतीयों का दूसरा जत्था पहुंचा दिल्ली (Photo Credits: ANI)

Coronavirus: चीन (China) के वुहान (Wuhan) शहर से फैले कोरोनावायरस (Coronavirus) की दहशत दुनिया के कई देशों में तेजी से फैल रही है. वहीं वुहान में रह रहे भारतीयों को कोरोनावायरस के प्रकोप से बचाने व उन्हें स्वदेश वापस लाने के लिए एयर इंडिया के विशेष विमान (Air India Special Flight) ने उड़ान भरी. रविवार तड़के 3.10 बजे चीन के वुहान से भारतीय यात्रियों (Indian Passengers) के दूसरे जत्थे को लेकर एयर इंडिया के विशेष विमान ने दिल्ली के लिए उड़ान भरी. इस फ्लाइट में 323 भारतीय यात्रियों के अलावा मालदीव के 7 नागरिक (Maldives Citizen) भी शामिल हैं. भारतीय यात्रियों के दूसरे जत्थे को लेकर एयर इंडिया का विशेष विमान सुबह 9.10 बजे दिल्ली पहुंचा.

बता दें कि भारतीयों के दूसरे जत्थे को स्वदेश लाने के लिए एयर इंडिया का दूसरा विमान शनिवार दोपहर 1.37 बजे दिल्ली से वुहान के रवाना हुआ था. चीन में भारत के राजदूत विक्रम मिसरी ने बताया कि चीन के वुहान से 323 भारतीय नागरिकों के साथ एयर इंडिया के विशेष विमान ने उड़ान भरी, जिसमें मालदीव के सात नागरिक भी शामिल हैं. भारतीय यात्रियों के दूसरे जत्थे के साथ विमान तड़के 3.10 बजे रवाना हुआ और सुबह 9.10 बजे दिल्ली पहुंचा.

भारतीय यात्रियों के दूसरे जत्थे की स्वदेश वापसी

भारतीयों के दूसरे जत्थे के साथ मालदीव के 7 नागरिकों को भी दिल्ली लाए जाने पर मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद ने पीएम नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री डॉ. जयशंकर का आभार जताया है.

यह भी पढ़ें: CoronaVirus: चीन में अब तक 304 लोगों की मौत, 14 हजार से अधिक संक्रमित

मालदीव के विदेश मंत्री ने जताया पीएम मोदी का आभार

हालांकि इससे पहले शनिवार सुबह 7.26 बजे एयर इंडिया के स्पेशल विमान से 324 भारतीयों का पहला जत्था दिल्ली पहुंच चुका है. बोइंग 747 जंबो विमान ने शनिवार तड़के वुहान के तियान्हे इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरी और सुबह 7.26 बजे दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचा.

गौरतलब है कि चीन में कोरोनावायरस संक्रमण के चपेट में आने से अब तक 304 लोगों की मौत हो गई है. चीन सरकार के हवाले से आई खबर के अनुसार, संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 14 हजार तक पहुंच गई है.

Share Now

\