कोरोना संकट: तबलीगी जमात को वसीम रिजवी ने जाकिर हुसैन की बी टीम बताया
शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ( फोटो क्रेडिट- ANI )

लखनऊ. शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने तबलीगी जमात को भारत में प्रतिबंध लगने के बाद मलेशिया का रुख करने वाले जाकिर नाईक की बी टीम कहा और इसे कोरोना वायरस तेजी से फैलाने का जिम्मेदार माना है. उन्होंने कहा कि तबलीगी जमात जाकिर हुसैन की बी टीम की तरह काम कर रही है. वसीम रिजवी ने गुरुवार को जारी अपने बयान में कहा कि जाकिर नाईक ने तबलीगी जमात की मदद से भारत में आत्मघाती हमले की साजिश रची है. रिजवी का आरोप है कि तबलीगी जमात की साजिश हिंदुस्तान में एक लाख से ज्यादा लोगों को मारने की थी। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि तबलीगी जमात जाकिर हुसैन की बी टीम की तरह काम कर रहा है.

रिजवी ने कहा कि मुमकिन है कि इस साजिश में मलेशिया में रह रहे जाकिर नाईक भी शामिल हों. उन्होंने कहा कि जिस तरह से मलेशिया के जमाती मिल रहे हैं, उससे जाकिर नाईक की साजिश से इनकार नहीं किया जा सकता. यह भी पढ़े-तबलीगी जमात प्रमुख मौलाना साद के ठिकाने का दिल्ली पुलिस ने लगाया पता, घर में हैं क्‍वारंटीन: रिपोर्ट

डॉक्टरों के साथ मारपीट करने की जमातियों की खबर पर रिजवी ने कहा कि डॉक्टरों को परेशान करके उनका मनोबल कम करने की कोशिश की जा रही है। यह भी इन सभी तबलीगी जमातियों की साजिश का एक हिस्सा है.

वसीम रिजवी इससे पहले ईरान से एक फतवा मंगाकर इन तबलीगी जमातियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर चुके हैं. उन्होंने कहा था कि ईरान के फतवे में यह कहा गया है कि अगर कोई व्यक्ति महामारी फैलाता है तो इसका जिम्मेदार वही होता है.