Coronavirus: लखनऊ में 4 नए मामले आए सामने, कोविड-19 से पीड़ित मरीजों की संख्या 9 पहुंची
कोरोनावायरस का प्रकोप (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Coronavirus)  का प्रकोप देश में जारी है. इस वायरस से निपटने के लिए केंद्र सरकार हर संभव मदद कर रही है. भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 195 पहुंच गई है. इसी बीच यूपी (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में चार नए कोरोना के पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही लखनऊ में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या 9 पहुंच गई है. बुधवार को किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के एक जूनियर डॉक्टर में कोरोनावायरस परीक्षण पॉजिटिव आया था. राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित मामलों की संख्या 16 के पार है. कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप के कारण उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने सभी स्कूल और कॉलेज दो अप्रैल तक बंद करने का आदेश दिया है.

किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) प्रशासन ने बताया है कि लखनऊ में चार और लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है. इसके बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 9 पहुंच गई है. देश में बढ़ते कोरोना वायरस को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता से अपील कि है 22 मार्च को एक दिन के लिए जनता कर्फ्यू लगाए. यह भी पढ़े-कोरोना वायरस का कहर: देश में COVID-19 के मरीजो की संख्या बढ़कर हुई 195, चार की मौत

ANI का ट्वीट-

वही उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से मामले लखनऊ, आगरा, नोएडा और गाजियाबाद से सामने आये हैं. कोरोना वायरस के चलते यूपी में सभी प्रतियोगी और अन्य परीक्षाओं को भी सरकार ने दो अप्रैल तक रद्द कर दिया है. इसके अलावा सूबे के सभी पर्यटन स्थलों और सिनेमाघरों को भी बंद कर दिया है. वैसे COVID-19 के सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र से सामने आये हैं.