कोरोना को लेकर बड़ी राहत, देश में 10 लाख के करीब पहुंची कोविड-19 को मात देने वालों की संख्या, रिकवरी दर 64.51% दर्ज
देश में जिस रफ़्तार के साथ कोरोना वायरस के मामले पाए जा रहे हैं. उसी रफ्तार के साथ लोग ठीक भी हो रहे हैं. मंगलवार दोपहर स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर करीब दस लाख पहुंचने वाली है.
नई दिल्ली: देश में जिस रफ़्तार के साथ कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले पाए जा रहे हैं. उसी रफ्तार के साथ लोग ठीक भी हो रहे हैं. मंगलवार दोपहर स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर करीब दस लाख पहुंचने वाली है. वहीं रिकवरी दर में हर दिन बढ़त देखी जा रही है. स्वास्थ्य मंत्रलाय के अनुसार आज के दिन देश में 64.51% रिकवरी दर्ज की गई. वहीं मौत का दर घटकर 2.23% पहुंच गया है. जो भारत सरकार के साथ ही कोरोना के मरीजों के लिए बड़ी राहत हैं.
बुधवार को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ो के अनुसार देश में कोविड-19 मामलों की कुल संख्या का 15 लाख का आंकड़ा पार कर लिया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में 48,513 नए मामले और 768 नई मौतें दर्ज हुईं, भारत अभी भी दुनिया में इस महामारी से सबसे अधिक प्रभावित देशों में तीसरे नंबर पर बना हुआ है. वहीं देश में अब तक 15,31,669 मामले पाए जाने के साथ ही 34,193 लोगों की जान जा चुकी हैं. यह भी पढ़े: कोरोना संकट: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन बोले-भारत में COVID-19 रिकवरी रेट 62.08 प्रतिशत, मृत्यु दर विश्व के मुकाबले सबसे कम 2.75 फीसदी
वहीं कोरोना महामारी को लेकर देश के प्रमुख राज्यों में महाराष्ट्र प्रथम स्थान पर होने के साथ ही सबसे ज्यादा इसकी चपेट में हैं. महाराष्ट्र में अब तक कोरोना के मामले करीब 4 लाख के आंकड़े को छूने को जा रहा है. वही 2 लाख 22 हजार लोग ठीक हुए हैं. जबकि 13,883 की मौत हुई हैं.
कोरोना को लेकर तमिलनाडु दूसरे स्थान पर हैं. यहां कोरोना के 2 लाख 28 हजार मामले पाए जाने के साथ ही 1 लाख 67 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं. वहीं 3,659 लोग इस महामारी से उनकी मौत हुई हैं. दिल्ली कोरोना को लेकर तीसरे स्थान पर हैं. यहां कोरोना के 1 लाख 31 मामले हैं. वही करीब एक लाख मरीज ठीक हुए हैं. जबकि 38 हजार लोगों की जान गई हैं.