चेन्नई: पीएम मोदी के दीया जलाने की अपील पर एर्नावुर इलाके में युवाओं के पटाखे जलाने से लगी भयंकर आग, फायर टेंडर्स की 3 गाडियों ने पाया आग पर काबू

देश में कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पांच अप्रैल यानि बीते रविवार को देश वासियों से आह्वान किया था कि सभी लोग अपने घरों में रात 9 बजे से 9 मिनट के लिए इलेक्ट्रिक लाइट बंद करके उस स्थान पर दीपक या मोमबत्तियां जलाएं.

एर्नावुर इलाके में लगी आग (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के खिलाफ जारी जंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Nrendra Modi) ने पांच अप्रैल यानि बीते रविवार को देश वासियों से आह्वान किया था कि सभी लोग अपने घरों में रात 9 बजे से 9 मिनट के लिए इलेक्ट्रिक लाइट बंद करके उस स्थान पर दीपक या मोमबत्तियां जलाएं. पीएम मोदी के इस आह्वान के बाद सभी देश वासियों ने रविवार शाम को उनका साथ देते हुए अपने घरों में इलेक्ट्रिक लाइट बंद कर उसके स्थान पर दीपक और मोमबत्तियों का प्रयोग किया, लेकिन इस दौरान कुछ शरारती तत्वों ने इस मौके पर आतिशबाजी बाजी के चक्कर में पटाखे भी जलाए जिससे भयंकर आग लग गई. जी हां चेन्नई (Chennai) के एर्नावुर (Ernavur) इलाके में कुछ युवाओं के पटाखे जलाने से कचरे के ढेर में भयंकर आग लगी गई. आग इतनी भयंकर थी की इसपर काबू पाने के लिए फायर टेंडर्स के तीन गाडियों को मौके पर आना पड़ा.

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार यानि तीन अप्रैल को लोगों से अनुरोध किया था कि वे कोरोना वायरस को पराजित करने के लिए सामूहिक संकल्प और एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए रविवार रात नौ बजे नौ मिनट के लिए लाइट बुझा दें.

यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस से पाकिस्तान बेहाल: लॉकडाउन के दौरान राशन की मांग के साथ लोग सड़क पर उतरे

बात करें भारत में कोरोना वायरस के प्रकोप के बारे में तो देश में कोरोना के 4067 कन्फर्म केस सामने आ चुके हैं. देश में अबतक इस महामारी से 109 लोगों की मौत भी हो चुकी है, लेकिन लोगों के लिए राहत भरी खबर यह है कि इस महामारी से 292 लोग ठीक भी चुके हैं.

Share Now

\