पीएम मोदी ने देशवासियों से फिर की घर में रहने की अपील, बुजुर्ग महिला का वीडियो शेयर कर कहा ‘इस मां की भावना का आदर करें’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोनो वायरस महामारी को लेकर सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हो गए हैं. पीएम मोदी कोविड-19 के खिलाफ जारी जंग के प्रति देशवासियों को सतर्क करने के लिए लगातार सोशल मीडिया पर उपयोगी जानकारियां साझा कर रहे है.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) कोरोनो वायरस (Coronavirus) महामारी को लेकर सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हो गए हैं. कोविड-19 (COVID-19) के खिलाफ जारी जंग के प्रति देशवासियों को सतर्क करने के लिए वह लगातार सोशल मीडिया पर उपयोगी जानकारियां साझा कर रहे है. इसी क्रम में प्रधानमंत्री ने मंगलवार को प्रकोप के बारे में लोगों को जागरूक करने के मकसद से ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया. इस वीडियो में एक वृद्ध महिला जनता कर्फ्यू के दौरान थाली बजाती नजर आ रही है.
पीएम मोदी ने आज आपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट रीट्वीट कर लिखा ”आइए इस मां की भावना का आदर करें और घर में रहें। वो हमें यही संदेश दे रही है.” दरअसल इस वीडियो में एक वृद्ध महिला अपने झोपड़ी के बाहर बैठकर थाली बजाकर कर्मवीरों का आभार जता रही है. हालांकि यह वीडियो कहा का है, इसकी जानकारी नहीं मालूम की जा सकी है. Coronavirus: पीएम मोदी ने की लॉकडाउन को गंभीरता से लेने की अपील; उल्लंघन करने वालों पर कानूनी कार्रवाई का आदेश
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच पीएम मोदी ने सोमवार को जनता से लॉकडाउन का सख्ती से पालन करने की अपील की थी. प्रधानमंत्री कहा कि लोग देश में लॉकडाउन को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. उन्होंने एक ट्वीट के जरिए लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे राज्य सरकारों और केंद्र सरकार द्वारा दिए जा रहे निर्देशों का गंभीरता से पालन करते हुए अपने आप और अपने परिवार को बचाएं. साथ ही उन्होंने राज्य सरकारों से अनुरोध किया कि वे लोगों से लॉकडाउन का पालन करवाएं.
कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए देश के अधिकतर राज्यों को लॉकडाउन किया गया है. इसके बावजूद कई जगहों पर भीड़ देखी जा रही है. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि लॉकडाउन के पहले दिन राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में पुलिस ने 1012 मामले दर्ज किए. देशभर में कोविड-19 से अब तक 446 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टी हुई है. जबकि कोरोना वायरस से पूरी दुनिया में 16,380 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कम से कम 3.67 लाख लोग संक्रमित बताए जा रहे है.