भारत का कोरोना वायरस डेटा ‘बेहद संदिग्ध’, जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर स्टीव हैंके ने की निंदा
भारत और तुर्की ही लोकतांत्रिक देश हैं. इसी साल अप्रैल में जारी एक बयान में उन्होंने कथित रूप से अपर्याप्त कोरोना टेस्ट करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की निंदा की थी.
नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण का आंकड़ा बुधवार को 2.76 लाख के पार पहुंच गया. इस बीच जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी (JHU) के एक शीर्ष प्रोफेसर ने भारत द्वारा पेश किए जाने वाले कोविड-19 (COVID-19) संक्रमण से जुड़ी जानकरियों की आलोचना की है. जेएचयू प्रोफेसर स्टीव हैंके (Steve Hanke) ने कहा कि दिन-प्रतिदिन पेश किए गए आंकड़े बहुत संदिग्ध हैं.
नई दिल्ली की तीखी आलोचना करते हुए प्रोफेसर स्टीव हैंके ने कहा कि कुछ देश या तो कोविड-19 डेटा की रिपोर्ट नहीं दे रहे है या अत्यधिक संदिग्ध डेटा रिपोर्ट कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर साझा किए गए एक ग्राफ़ में उन्होंने भारत को भी उन देशों की सूची में शामिल किया है. हैंके में जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी में एक अर्थशास्त्री भी हैं. देश में कोरोना का कहर बरकरार, COVID-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या 2,76,583 हुई, 24 घंटे में आए 9985 केस
प्रोफेसर स्टीव हैंके ने अत्यधिक संदिग्ध कोविड-19 डेटा रिपोर्टिंग करने वाले देशों की लिस्ट में भारत के अलावा वेनेजुएला, मिस्र, सीरिया, यमन, तुर्की, चीन और वियतनाम को भी शामिल किया है. उन्होंने इन देशों द्वारा साझा किए जाने वाले कोरोना वायरस की जानकारियों को "सड़े हुए सेब" से तुलना की है.
गौर हो कि इस सूची में केवल भारत और तुर्की ही लोकतांत्रिक देश हैं. इसी साल अप्रैल में जारी एक बयान में उन्होंने कथित रूप से अपर्याप्त कोरोना टेस्ट करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की निंदा की थी. साथ ही उन्होंने चेतावनी दी थी कि अगर अगर हालत यही रहे तो भारत को इटली जैसी तबाही का सामना करना पड़ सकता है. 9 अप्रैल को उन्होंने एक एक चार्ट के जरिए भारत और पाकिस्तान की टेस्टिंग दर की तुलना की थी. जिसमें भारत को उसके पड़ोसी देश की तुलना में प्रति मिलियन जनसंख्या पर बहुत कम लोगों का परीक्षण करने के लिए चेताया गया था. पूर्वोत्तर राज्यों में कोरोना के मामले बढ़ना जारी, अब तक 7 मौतें
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक सुबह तक बीते 24 घंटों में कोविड-19 के 9,985 नए मामले सामने आए. जबकि 279 संक्रमित जिंदगी की जंग हार गए. देश में वर्तमान में कुल 2 लाख 76 हजार 583 कोरोना पॉजिटिव मामले है, जिनमें से 1 लाख 33 हजार 632 सक्रिय मामले है. जबकि 1 लाख 35 हजार 205 ठीक हो चुके है. अब तक कुल 7 हजार 745 कोविड-19 पीड़ितों की मौत हो चुकी है.