Coronavirus: भारत में COVID-19 के अब तक 83 मामले, महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 19 केस पॉजिटिव, नागपुर के अस्पताल से फरार 5 संदिग्धों में 3 वापस लौटे

महाराष्ट्र में दो और लोगों के कोरोना वायरस संक्रमित पाए जाने के बाद राज्य में पॉजिटिव मामलों की संख्या बढतक 19 हो गई है. वहीं दूसरी तरफ नागपुर के मेयो अस्पताल से कोरोना वायरस के 5 संदिग्ध मरीज आइसोलेशन वॉर्ड से फरार बताए जा रहे हैं.

कोरोना वायरस का प्रकोप (Photo Credits: PTI)

मुंबई: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus In India) तेजी से अपने पैर पसार रहा है. यहां कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 83 हो गई है, जबकि महाराष्ट्र (Maharashtra) में दो और लोगों के कोरोना वायरस संक्रमित पाए जाने के बाद राज्य में पॉजिटिव मामलों की संख्या बढकर 19 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे (Rajesh Tope) ने शनिवार को जानकारी देते हुए कहा कि यह दो नए मामले अहमदनगर (Ahmednagar) और मुंबई (Mumbai) से सामने आए हैं. टोपे ने यहां राज्य विधानसभा के बाहर पत्रकारों से कहा कि शुक्रवार को मुंबई और अहमदनगर से एक-एक मामले सामने आने के बाद महाराष्ट्र में कोरोना वायरस (Coronavirus In Maharashtra) से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 19 हो गई है.

बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 19 मामलों में 10 पुणे से, 4 मुंबई से, 3 नागपुर से, एक ठाणे से और एक अहमदनगर से है. हालांकि शुक्रवार शाम तक राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 17 थी, लेकिन देर रात दो लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 19 हो गई है. बताया जा रहा है कि अहमदनगर शहर में रहने वाला शख्स हाल ही में दुबई से लौटा था.

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 19 मामले

ताजा जानकारी के अनुसार, नागपुर के मायो अस्पताल के आइसोलेशन वॉर्ड से कोरोना वायरस के जो 5 संदिग्ध मरीज फरार हो गए थे वो वापस आ गए हैं. नागपुर कलेक्टर और जिला मजिस्ट्रेट रविंद्र एच ठाकरे ने बताया कि मायो अस्पताल से भागे कोविड-19 के पांच संदिग्धों में से तीन वापस आ गए हैं. अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड के बाहर पुलिस तैनात रहेगी.

इससे पहले पीएसआई सचिन सूर्यवंशी ने कहा था कि कोविड-19 के पांच संदिग्ध मरीज थे, जिनमें से एक की रिपोर्ट नेगेटिव थी, जबकि 4 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी थी. बताया जा रहा था कि ये संदिग्ध नाश्ता करने के बहाने अस्पताल से भाग गए. यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में Coronavirus के रोगियों की संख्या 17 हुई, मुंबई-नवी मुंबई, ठाणे, नागपुर और पिंपरी-चिंचवड में सभी थिएटर, जिम, स्विमिंग पूल 30 मार्च तक रहेंगे बंद

5 संदिग्ध मरीजों में से 3 वापस लौटे

गौरतलब है कि कोरोनावायरस के खतरे के मद्देनजर एहतियात के तौर पर महाराष्ट्र सरकार की तरफ से शुक्रवार आधी रात से मुंबई, नवी मुंबई, ठाणे, पुणे, पिंपरी चिंचवड़ और नागपुर के शहरों में सिनेमा हॉल, जिम, स्विमिंग पूल और पार्कों को 30 मार्च तक बंद रखने की घोषणा की गई.

Share Now

\