नई दिल्ली: दिसंबर 2019 में चीन (China) के वुहान (Wuhan) से फैला कोरोना वायरस (Coronavirus) पूरी दुनिया में मौत का तांडव मचा रहा है. इस महामारी से सबसे ज्यादा चीन में मौते हुई हैं, चीन के बाद इटली (Italy) और ईरान (Iran) में कोरोना वायरस संक्रमण से सबसे ज्यादा लोगों की जान गई है. महज शुक्रवार को ही इटली में रिकॉर्ड 627 लोगों की मौत हुई है. इस तरह से इटली में कोविड-19 (COVID-19) महामारी से अब तक 4000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि दुनिया भर में मरने वालों का आंकड़ा 11 हजार के पार पहुंच गया है. नोवेल कोरोना वायरस ने दुनिया भर के ढाई लाख से ज्यादा लोगों को अपना शिकार बना लिया है, जबकि भारत में अब तक 285 लोग संक्रमित बताए जा रहे हैं.
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते इटली में हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. इस बीच भारत सरकार इटली की राजधानी रोम में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए आज इयर इंडिया के विमान को भेज रही है. रोम में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए आज दोपहर करीब 2.20 बजे एयर इंडिया का विशेष विमान उड़ान भरेगा. यह विमान भारतीयों को लेकर कल सुबह दिल्ली वापस लौटेगा. यह भी पढ़ें: Coronavirus: देशभर में बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, अब तक 271 मामलों की पुष्टि, ICMR ने दी जानकारी
देखें ट्वीट-
Air India to mount a 787-Dreamliner to Rome today to evacuate students, other travellers or any Indians stranded there. The flight will return to Delhi tomorrow morning. pic.twitter.com/nfB2BCvt7d
— ANI (@ANI) March 21, 2020
कोरोना वायरस का प्रकोप दुनिया के 168 देशों में फैल चुका है और अब तक इस महामारी से 11,248 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि करीब 2,69,482 लोग इससे संक्रमित बताए जा रहे हैं. डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट के अनुसार, चीन के बाद इटली में इस जानलेवा वायरस ने व्यापक तौर पर अपने पैर पसार लिए हैं. इटली में अब तक 4032 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 47,021 लोगों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है.