Coronavirus: देशभर में बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, अब तक 271 मामलों की पुष्टि, ICMR ने दी जानकारी
कोरोना वायरस का प्रकोप (Photo Credits: Pixabay)

Coronavirus In India: भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप (Coronavirus Outbreak) धीरे-धीरे बढ़ रहा है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार देश में अब तक कोरोना वायरस के 271 मामलों की पुष्टि हो चुकी है.ICMR ने आंकड़े जारी करते हुए बताया कि इसने 14,811 व्यक्तियों के कुल 15,701 नमूनों का परीक्षण 21 मार्च को सुबह 10 बजे तक किया गया है, इसमें 271 मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित बताए जा रहे हैं. वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह 9 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस के मामले शनिवार को 258 हो गए. देश में कोरोना से अभी तक 4 लोगों की मौत हो गई है.

देश में सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र से सामने आए हैं. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस (COVID-19) से मरीजों की संख्या बढ़कर 63 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे के अनुसार एक दिन में 11 मामलों की पुष्टि हुई है. इनमें से आठ लोग विदेश से आए हैं. तीन लोग इनसे संपर्क में आकर संक्रमित हो गए हैं. ये आंकड़े 21 मार्च 2020 सुबह 10 बजे तक के हैं. यह भी पढ़ें: Coronavirus Outbreak: क्वॉरेंटाइन से भागने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई, हो सकती है 6 महीने की जेल, सरकार ने दी चेतावनी

271 मामलों की पुष्टि-

इस बीच पीएम मोदी ने देशवासियों से अपील की है कि वे कोरोना वायरस को लेकर सही सूचनाएं ही शेयर करें और गलत तरीके से खौफ एकदम ने फैलाएं. पीएम ने एक के बाद एक कई ट्वीट करते हुए कहा कि लोग कोरोना वायरस पर सही सूचना साझा करें और गलत पैनिक फैलाने से बचें. पीएम ने कहा कि लोगों को सही सूचना देने के लिए भारत सरकार ने एक व्हाट्सएप नंबर जारी किया है. इस नंबर के जरिए लोग सही और भारत सरकार द्वारा प्रमाणित जानकारी हासिल कर सकेंगे.