भारतीय रेलवे 20 हजार डिब्बों को बनाएगी आइसोलेशन वार्ड, कोरोना संक्रमित 3.2 लाख मरीजों का हो सकेगा इलाज

कोरोना वायरस महामारी से लड़ने के लिए भारतीय रेलवे 20 हजार कोच को आइसोलेशन (Isolation) वार्ड में बदलने जा रहा है. देश में तेजी से कोविड-19 संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ क्वारंटाइन सुविधाओं की जरुरत के चलते रेलवे ने यह फैसला लिया है.

इंडियन रेलवें (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली: कोरोना वायरस महामारी से लड़ने के लिए भारतीय रेलवे 20 हजार कोच को आइसोलेशन (Isolation) वार्ड में बदलने जा रहा है. देश में तेजी से कोविड-19 संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ क्वारंटाइन सुविधाओं की जरुरत के चलते रेलवे ने यह फैसला लिया है.

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक भारतीय रेलवे देश में बढ़ रही आइसोलेशन और क्वारंटाइन (Quarantine) की मांग को पूरा करने के लिए 20000 डिब्बों को क्वारंटाइन डिब्बों में बदल रहा है. पांच जोनल रेलवे कोच सह पृथक वार्ड के लिए प्रारूप पहले ही तैयार कर चुके हैं. शुरूआत में पांच हजार डिब्बों को आइसोलेशन कोच बनाया जाएगा. कोरोना वायरस से जंग: लार्सन एंड टुब्रो ने पीएम-केयर्स फंड में दिए 150 करोड़

रेल मंत्रालय ने कहा कि 20 हजार कोच के आइसोलेशन (Isolation) वार्ड बनने से तकरीबन 3.2 लाख लोगों को आइसोलेशन और क्वारंटाइन में रखा जा सकता है. इन डिब्बों में आइसोलेशन के लिये सभी आवश्यक सुविधायें मौजूद है. इसके साथ ही रेलवे वर्कशॉप में अस्पतालों के लिए बेड, स्टूल आदि तैयार किए जा रहे है.

देश में कोरोना वायरस का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है. कोरोना वायरस से जंग को जीतने के लिए केंद्र सरकार की ओर से देश में 21 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान किया गया. देशभर के विभिन्न अस्पतालों में जानलेवा वायरस से संक्रमित 1108 मरीजों का इलाज चल रहा है. देश में अभी तक 42 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 101 लोग इस बीमारी से निजात पा चुके हैं.

Share Now

\