महाराष्ट्र में एक ही दिन में 162 कोरोना पॉजिटिव केस मिलने से हड़कंप, कुल संख्या हुई 1297
महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी का दायरा बढता जा रहा है. अकेले गुरुवार को राज्यभर के अलग-अलग हिस्सों से 162 कोविड-19 (COVID-19) पॉजिटिव मरीज सामने आए है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1297 हो गई है.
मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी का दायरा बढता जा रहा है. अकेले गुरुवार को राज्यभर के अलग-अलग हिस्सों से 162 कोविड-19 (COVID-19) पॉजिटिव मरीज सामने आए है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1297 हो गई है. महाराष्ट्र में मंगलवार को एक दिन में सर्वाधिक 150 पॉजिटिव मामले आए थे.
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) में कोरोना वायरस के कारण बुधवार को हुई पांच नई मौतों के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 45 हो गई. अधिकारियों ने मृतकों में चार महिलाएं शामिल हैं, जिनमें से एक की उम्र 85 वर्ष थी, जो अबतक की सबसे अधिक उम्र का मृतक है. जबकि अन्य तीन मृत महिलाओं की उम्र क्रमश: 46, 54, 59 साल थी. मुंबई में कोरोना वायरस की डबल मार, ब्रीच कैंडी-भाटिया समेत 6 निजी अस्पताल सील
राज्य के अन्य हिस्सों की तुलना में मुंबई में शुरुआत से ही कोरोना के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है. मुंबई में पिछले 2-3 दिन से हर दिन संक्रमण के 100 से अधिक नए मामले सामने आ रहे है. जबकि यहां मृतकों की संख्यां देशभर में सबसे अधिक है. उधर, पुणे महानगरपालिका में बुधवार शाम छह बजे तक संक्रमितों की संख्या 166 पहुंची और अब तक दस लोगों मौतें हुईं. देश में कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़कर 5734 हुई, अब तक 166 मौतें- जानें आपके राज्य का हाल
महाराष्ट्र में भी दिल्ली के तबलीगी जमात कार्यक्रम का असर दिखा है. राज्य में मंगलवार तक 23 नए मामले जमात से जुड़े मिले. सभी पिछले महीने राष्ट्रीय राजधानी में तबलीगी जमात कार्यक्रम में शामिल हुए थे. इसमें लातूर से आठ, बुलढाणा से छह और पुणे से चार, अहमदनगर से दो और हिंगोली, जलगांव और वाशिम से एक-एक हैं. जबकि मुंबई में भी कुछ कोविड-19 मामलें जमात से संबंधित मिले. दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित मरकज में तबलीगी जमात के जलसे में शामिल हुए मुंबई के 150 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. सभी पर क्वारंटाइन और सरकार के आदेश का उल्लंघन करने का आरोप है.