उत्तराखंड: ऋषिकेश के एम्स की एक नर्स और अटेंडेंट कोरोना वायरस से पाए गए पॉजिटिव

इस बीच उत्तरखंड के ऋषिकेश से अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) से खबर है कि अस्पताल की एक नर्स और एक अटेंडेंस से पॉजिटिव पाए गए हैं.

कोरोनावायरस (Photo Credits: IANS)

देहरादून: कोरोना वायरस (Coronavirus) की महामारी दूसरे अन्य राज्यों की तरफ उत्तरखंड में देखा जा रहा है. राज्य सरकार लोगों को बचाने के लिए हर संभव जागरूक कर रही है. ताकि इस महामारी को रोका जा सके.हालांकि अन्य राज्यों की अपेक्षा उत्तरखंड में मामले कम हैं. लेकिन इस राज्य में भी अब धीरे- धीरे कोविड-19 पैर पसर रहा है. इस बीच उत्तरखंड के ऋषिकेश से अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) से खबर है कि अस्पताल की एक नर्स और एक अटेंडेंट से पॉजिटिव पाए गए हैं.

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) जनसंपर्क अधिकारी हरीश थपलियाल (PRO) के अनुसार दोनों जो मरीज कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए हैं दोनों के जनरल सर्जरी वार्ड में एक स्टाफ नर्स हैं. वहीं दूसरा कोरोना पॉजिटिव अटेंडेंट यूरोलॉजी वार्ड में काम करता था. दोनों स्टाफ के लोग कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए हैं. यह भी पढ़े: देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 937 हुई, कुल मामले 29,974 : स्वास्थ्य मंत्रालय

इसके पहले मंगलवार को ही उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के एक और मामला सामने आया.प्रदेश सरकार द्वारा यहां जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में इस महामारी से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़कर 52 हो गयी. हांलांकि, अब तक इस रोग से ग्रस्त 34 मरीज उपचार के बाद ठीक भी हो चुके हैं

Share Now

\