भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण में गिरावट दर्ज की गई है, वहीं स्वस्थ हो रहे मरीजों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है. राज्य में कोरोना की स्थिति और व्यवस्थाओं की वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने कहा है कि सभी के निरंतर प्रयासों तथा जनता के सक्रिय सहयोग से अब प्रदेश में कोरोना संक्रमण कम हो रहा है. बड़ी संख्या में मरीज स्वस्थ होकर घर जा रहे हैं. जनता कर्फ्यू का प्रभाव प्रदेश में दिखने लगा है. गुरुग्राम में कोरोना ने अब तक के तोड़े सारे रिकॉर्ड, एक दिन में सबसे अधिक 5,042 नए केस, 9 की मौत
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 94 हजार से अधिक हो गई थी, जो अब 92 हजार 77 रह गई है. पिछले 24 घंटे में 13 हजार 363 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं. कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या में 696 की कमी आई है.
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रदेश की कोरोना पॉजिटिविटी रेट में भी निरंतर गिरावट आ रही है. प्रदेश का साप्ताहिक औसत पॉजिटिविटी रेट 22.7 प्रतिशत रह गया है. प्रदेश में 15 अप्रैल को 55 हजार 694 और 22 अप्रैल को 84 हजार 957 सक्रिय मरीज थे, वहीं 29 अप्रैल को 92 हजार 77 सक्रिय मरीज हैं.
जिले वार समीक्षा में पाया गया कि भोपाल में सर्वाधिक 1811 नए कोरोना प्रकरण आए हैं. इंदौर में 1789, ग्वालियर में 920, जबलपुर में 741, रीवा में 348, उज्जैन में 308 तथा रतलाम में 296 नए कोरोना प्रकरण आए हैं.
मुख्यमंत्री चौैहान ने कहा कि प्रदेश में ऑक्सीजन की उपलब्धता निरंतर बढ़ रही है. हवाई मार्ग, रेल मार्ग एवं सड़क मार्ग तीनों से ऑक्सीजन मध्यप्रदेश आ रही है. प्रदेश को 28 अप्रैल को 568 मीट्रिक टन से ज्यादा ऑक्सीजन प्राप्त हुई.