नई दिल्ली: देश में जानलेवा कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले हर दिन रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच रहे हैं. पिछले 24 घंटों के अंदर देश में 10,667 नए मामले सामने आए हैं. देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 3,43,091 हो गए. वहीं 380 और लोगों के जान गंवाने के बाद मरने वालों की संख्या 9,900 हो गई. राहत की खबर ये है कि इस जानलेवा बीमारी से देश में 1,80,012 लोग ठीक भी हो चुके हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के मुताबिक मंगलवार तक भारत में 1.80 लाख से ज्यादा लोग कोरोना वायरस बीमारी से ठीक हो चुके हैं और लोगों के ठीक होने की दर ( Corona Patients Recovery Rate) 52 फीसदी से अधिक है. देशभर के अस्पतालों से अब तक 1,80,012 लोगों को डिस्चार्ज किए जाने के साथ मंगलवार को भारत में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 52.46 पहुंच गया है. यहां क्लिक कर जानें अपने राज्य की स्थिति.
रिकवरी रेट 52 फीसदी से अधिक हुआ-
During the last 24 hours, 10,215 #COVID19 patients were cured. A total of 1,80,012 patients, so far, have been cured of COVID19. The recovery rate rises to 52.47%, which is indicative of the fact that more than half of positive cases have recovered from the disease: MoH&FW pic.twitter.com/SrGARQ7myq
— ANI (@ANI) June 16, 2020
बता दें कि पिछले तीन दिनों से देश में कोरोना वायरस के मरीजों के ठीक होने की दर 50 फीसदी से अधिक रिपोर्ट की जा रही है. सोमवार को यह रिकवरी रेट 51.08 फीसदी था. सोमवार तक 1,69,797 मरीज ठीक हो चुके थे. रविवार को रिकवरी रेट 50.59 फीसदी था. यह भी पढ़ें- स्वास्थ्य मंत्रालय ने रेलवे में बनाए गए कोविड केयर कोचों के लिए जारी की SOP, संदिग्ध और पॉजिटिव मरीजों को रखा जाएगा अलग.
अमेरिका, ब्राजील और रूस के बाद भारत कोरोना वायरस संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित देशों की सूची में चौथे स्थान पर है. वहीं भारत संक्रमण से मौत के मामले में नौवां देश है जबकि मरीजों के स्वस्थ होने के मामले में भारत का दुनिया में छठा स्थान है.