हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड पीएम-केयर्स फंड में देगा 20 करोड़ रुपये का योगदान, सभी कर्मचारी भी देंगे एक दिन की सैलरी
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित लोगों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. यह आंकड़ा अब 1071 हो चुका है. वहीं Covid 19 से अब तक देश में 33 लोगों की मौत हो चुकी है. इस महामारी से निपटने के लिए पूरा देश एक साथ खड़ा है. एक तरफ जहां पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है वहीं हर कोई इस महामारी से निपटने के लिए सरकार को आर्थिक मजबूती दे रहा है. इसी कड़ी में सोमवार को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने बताया की वे अपने सीएसआर (CSR) से पीएम केयर्स फंड (PM CARES Fund) में 20 करोड़ रुपये का योगदान देंगे. इसके अलावा HAL के सभी कर्मचारी अपनी एक दिन की सैलरी भी दान में देंगे, जो तकरीबन 6.25 करोड़ रुपये होगी. इस तरह एचएएल का कुल योगदान 26.25 करोड़ रुपये होगा.

बता दें कि यह फंड कोरोना वायरस महामारी द्वारा उत्पन्न किसी भी प्रकार की आपातकालीन या संकटपूर्ण स्थिति से निपटने में लोगों को राहत प्रदान करेगा. इसकी अध्यक्षता पीएम मोदी, रक्षा मंत्री, गृह मंत्री और वित्त मंत्री कर रहे हैं. इससे पहले बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार ने खास पहल करते हुए इस फंड के लिए 25 करोड़ रुपये की बड़ी राशि दान की है. यह भी पढ़ें- Coronavirus Death Toll: देश में कोरोना वायरस से अब तक 33 की मौत, संक्रमित लोगों की संख्या हजार से ज्यादा.

HAL देगा 20 करोड़ रूपये का योगदान-

इससे पहले केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने रविवार को कहा कि कोरोना वायरस के खतरे से निपटने में मदद के लिए रेल मंत्रालय ''प्रधानमंत्री नागरिक सहायता एवं आपात स्थिति राहत कोष (पीएम केयर्स फंड)'' को 151 करोड़ रुपये दान करेगा. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) 51 करोड़ रुपए देने का ऐलान किया है.

अब तक देश में Covid 19 से 32 लोगों की जान जा चुकी है. देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 1197 हो गई है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में पॉजिटिव कोरोना वायरस मामलों की कुल संख्या 1071 हो गई है. जिसमें 942 सक्रिय मामले, 99 डिस्चार्ज हुए. कोरोना वायरस से अबतक देश में 30 लोगों की मौत हुई. राज्यवार डेटा पर नजर डालें तो संक्रमितों की संख्या के मामले में महाराष्ट्र और केरल सबसे आगे हैं.