Coronavirus: कोरोनोवायरस से भारत पूरी तरह सुरक्षित, अब तक 29 हजार से अधिक लोगों की हुई जांच
चीन से फ़ैल रहे जानलेवा कोरोनोवायरस से निपटने के लिए भारत सरकार हरसंभव तैयारी कर रही है. केंद्र सरकार ने लोगों को चीन जाने से परहेज करने की सलाह दी है. इसके अलावा चीन से आने वाले लोगों के लिए खास सतर्कता बरती जा रही है.
नई दिल्ली: चीन (China) से फ़ैल रहे जानलेवा कोरोनोवायरस (Coronavirus) से निपटने के लिए भारत सरकार हरसंभव तैयारी कर रही है. केंद्र सरकार ने लोगों को चीन जाने से परहेज करने की सलाह दी है. इसके अलावा चीन से आने वाले लोगों के लिए खास सतर्कता बरती जा रही है. कोरोनावायरस को देश से दूर रखने के लिए अब तक कुल 137 फ्लाइट्स के 29,707 यात्रियों की एयरपोर्ट पर थर्मल स्क्रीनिंग की गई है. हालांकि देश में कोई भी कोरोनावायरस का मामला सामने नहीं आया है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अभी तक इससे संक्रमण का कोई मामला सामने नहीं आया है. एक अधिकारिक बयान में कहा गया है कि कोरोनोवायरस के खतरे को देखते हुए कुल 137 फ्लाइट्स के 29,707 यात्रियों की एयरपोर्ट पर थर्मल जांच की गई. इनमें से 22 फ्लाइट्स के 4,359 यात्रियों की स्क्रीनिंग आज (26 जनवरी) को की गई है. Coronavirus: चीन में कोरोनावायरस से मौत का आंकड़ा हुआ 56, भारत ने छात्रों को वापस देश भेजने को कहा
दिल्ली और मुंबई के अलावा कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद और कोच्चि समेत सात अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर चीन और हांगकांग से लौटे रहे यात्रियों की स्क्रीनिंग कराई जा रही है. चीन से हाल के दिनों में भारत लौटे 11 को घातक कोरोनोवायरस से संक्रमण की जांच के लिए अस्पतालों में निगरानी में रखा गया है. इनमें से सात केरल में, दो मुंबई में और एक-एक हैदराबाद और बेंगलुरु में हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इन 11 लोगों में मुंबई अस्पताल में निगरानी में रखे गए दो लोग और हैदराबाद तथा बेंगलुरु में रखे गए एक-एक व्यक्ति के मामले नकारात्मक रहे. चीन के बाहर थाईलैंड में पांच मामले, ऑस्ट्रेलिया में चार, ताईवान, सिंगापुर, मलेशिया और फ्रांस में तीन-तीन और जापान, दक्षिण कोरिया, अमेरिका, वियतनाम में दो-दो तथा नेपाल में कोरोनावायरस के एक मामले की पुष्टि हुई है.
दरअसल, चीन में कोरोनावायरस से बड़ी संख्या में लोग संक्रमित हो गये हैं. चीन में इस वायरस के कारण 56 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 1975 लोग इसकी चपेट में है. इस विषाणु से संक्रमण का पहला मामला चीन के हुबेई प्रांत की राजधानी वुहान (Wuhan City) से सामने आया था. चीन में लोगों से छुट्टियों में घर में रहने की सलाह दी गई है और भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनने के लिए कहा गया है. जानलेवा महामारी के लगातार फैलने के कारण चीन के कई शहरों में कड़े प्रतिबंध लगाए गए हैं.
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुसार, कोरोनावायरस के मरीज को जुकाम के साथ-साथ बुखार और थकान, सूखी खांसी और सांस लेने में परेशानी होती है. हालांकि डब्ल्यूएचओ ने अभी तक इसे अंतर्राष्ट्रीय स्वास्थ्य आपातकाल घोषित नहीं किया है.