Coronavirus: एयर एशिया पुणे- दिल्ली फ्लाइट के फ्रंट रो में बैठे व्यक्ति पर हुआ वायरस से संक्रमित होने का शक, पायलट इमरजेंसी गेट से निकले बाहर, देखें वीडियो
दरअसल यह वीडियो 20 मार्च का है. जिस वीडियो को न्यूज एजेंसी एएनआई की तरफ से ट्वीट कर शेयर किया गया है. वीडियो में देखा जा सका है कि एयर पोर्ट पर खड़ी एयर एयर एशिया पुणे- दिल्ली फ्लाइट उड़ाने को तैयार है इस बीच विमान के पायलट को शक होता है कि विमान के फ्रंट रो में बैठे व्यक्ति वायरस से संक्रमित है. जिसके बाद कहा जा रहा है कि विमान में सवार लोगों के साथ ही विमान की पायलट डर जाता है. वह किसी तरफ से इमरजेंसी गेट से निकलकर बाहर आता है.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर पूरे देश में कोहराम मचा हुआ है. इस महामारी से अब तक भारत में 7 लोगों की मौत के बाद संक्रमित लोगों का आंकड़ा 396 पहुंच गया है. हालांकि भारत सरकार इस महामारी को रोकने को लेकर हर संभव कदम उठा रही है. इस बीच इस महामारी को लेकर लोग ट्रेन, बस या विमान में सफर करने वाले लोग एक दूसरे को शक की नजर से देख रहे हैं. ऐसा ही कुछ एक मामला महाराष्ट्र के पुणे से आया है. जहां एयर एशिया पुणे (Air Asia Pune) विमान में सफ़र कर रहे एक यात्री के बारे में शक हुआ कि वह कोरोना से पीड़ित है. जिसके बाद विमान के पायलट (Pilots) डर कर किसी तरफ से विमान के इमरजेंसी गेट (Emergency Gate) से बाहर निकलें.
दरअसल यह वीडियो 20 मार्च का है. जिस वीडियो को न्यूज एजेंसी एएनआई की तरफ से ट्वीट कर शेयर किया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एयरपोर्ट पर खड़ी एयर एशिया पुणे विमान पुणे से दिल्ली के लिए उड़ाने को तैयार है. इस बीच विमान के पायलट को शक हुआ है कि विमान के फ्रंट रो में बैठा यात्री कोरोना से संक्रमित है. जिसके बाद कहा जा रहा है कि विमान में सवार लोगों के साथ ही विमान के पायलट डर जाते है. वे भी कोरोना के संक्रमण की चपेट में ना आ जाए इमरजेंसी गेट से किसी तरफ से अपनी जान बचाकर बाहर निकलते हैं. यह भी पढ़े: कोरोना को लेकर ICMR का बड़ा दवा, भारत रोजाना कर सकता है 10 हजार Coronavirus के मरीजों की जांच
देखें वीडियो:
इस यात्री को लेकर एयर एशिया के प्रवक्ता का बयान आया है. उन्होंने कहा कि यात्री के जांच में कोरोना का टेस्ट नेगेटिव पाया गया है. इसलिए विमान में सफ़र करने वाले किसी भी यात्री को डरने की जरूरत नहीं हैं. फिलहाल विमान में सफर करने वाले का नाम नहीं मालूम पड़ा पाया है कि उसका क्या नाम है और एयर एशिया विमान की तरफ से भी उसका नाम नहीं बताया गया है.