कोरोना का प्रकोप: लॉकडाउन को लेकर बिहार सरकार का फैसला, सभी राशन कार्डधारी परिवारों को मदद के लिए देगी एक हजार रुपये
बिहार सरकार की तरफ से कहा गया है कि लॉक डाउन के परिपेक्ष्य में आज बिहार सरकार ने निर्णय लिया गया है कि सभी राशन कार्डधारी परिवारों को एक 1000 रुपए की राशि प्रति परिवार दी जायेगी. ताकि उन्हें इस दौरान खाने पीने की चीजों को लेकर परेशानियों का सामना ना करना पड़े.
पटना: बिहार में कोरोना वायरस (Coronavirus) से एक व्यक्ति के मौत के बाद बिहार भी इस महामारी की चपेट में आ गया है. प्रदेश में हालात ना बिगड़े सरकार की तरफ से पूरे राज्य में लॉकडाउन (Lockdown) घोषित कर दिया गया है. वहीं मंगलवार की रात पीएम मोदी भी देशवासियों को संबोधित करते हुए देश को 21 दिनों के लिए लॉकडाउन की घोषणा की. ऐसे में हर प्रदेश में आम लोगों के साथ ही गरीबों के लिए खाने के दिक्कत आ सकती है. बिहार में इस लॉकडाउन के दौरान लोगों को खाने पीने की तकलीफ ना हो सरकार की तरफ से गरीब लोगों के मदद को लेकर खास घोषणा की गई है.
इस मुसीबत की घड़ी में बिहार सरकार की तरफ से कहा गया है कि लॉक डाउन को देखते हुए बिहार सरकार ने निर्णय लिया गया है कि सभी राशन कार्डधारी परिवारों को एक 1000 रुपए की प्रति परिवार मदद की जायेगी. ताकि उन्हें इस दौरान खाने पीने की चीजों को लेकर परेशानियों का सामना ना करना पड़े. यह भी पढ़े: कोरोना का कहर: बिहार में COVID-19 के 504 संदिग्ध मरीजों की पहचान, जांच में सभी मामले पाए गए निगेटिव
बता दें कि बिहार में अब तक कोरोना से एक एक व्यक्ति के मौत के बाद कोरोना से संक्रमित पीड़ितों का आंकड़ा 4 पहुंचा गया गया है. अब तक बिहार में यह आंकड़ा 3 था वहीं बुधवार को एक और नया मामला सामने आया है. कोरोना वायरस से संक्रमित युवक पिछले दिनों गुजरात से बिहार वापस लौटा है। बिहार के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि पटना में कोरोना वायरस संक्रमित एक और मरीज सामने आया है.इससे बिहार में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर चार हो गई है. (इनपुट आईएएनएस)