Coronavirus: पुणे के ससून अस्पताल में कोरोना संक्रमित 52 वर्षीय मरीज का निधन, जिले में मरने वालों की संख्या 4 हुई
महाराष्ट्र में पुणे शहर के ससून अस्पताल में रविवार यानि आज एक कोरोना वायरस से संक्रमित 52 वर्षीय मरीज का निधन हो गया. यह पुणे में आज हुई दूसरी मौत है, इसके साथ ही पुणे जिले में मरने वालों की संख्या बढ़कर चार हो गई है.
नई दिल्ली: महाराष्ट्र (Maharashtra) में पुणे (Pune) शहर के ससून अस्पताल (Sasoon Hospital) में रविवार यानि आज एक कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित 52 वर्षीय मरीज का निधन हो गया. यह पुणे में आज हुई दूसरी मौत है, इसके साथ ही पुणे जिले में मरने वालों की संख्या बढ़कर चार हो गई है. मृतक मरीज के बारे में बताया जा रहा है कि वह मधुमेह बीमारी से भी पीड़ित था. इस खबर की पुष्टि पुणे के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने की.
बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना महामारी से अबतक 24 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं राहत भरी खबर यह है कि इस महामारी से अबतक 42 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमित अब भी 490 सक्रिय मरीज हैं.
यह भी पढ़ें- Coronavirus: अमेरिका में कोरोना वायरस का कहर, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 लाख हुई
सूबे के सीएम उद्धव ठाकरे ने राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बीते शनिवार को कहा, '14 अप्रैल के बाद भी राज्य में लॉकडाउन का हटना जनता पर निर्भर करेगा. उन्होंने कहा कि सरकार के दिशानिर्देशों का लोग कितना पालन करते हैं, इसके आधार पर ही कोई फैसला लिया जाएगा. सीएम ने बताया कि लॉकडाउन हटाने के बारे में अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है.
गौरतलब हो कि वहीं कोरोना महामारी से देश में संकट बढ़ता ही जा रहा है. रविवार यानि आज जारी किए गए केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) के आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना वायरस से देश में 3374 लोग संक्रमित हुए जिनमें से 3030 मरीज सक्रिय हैं जबकि 267 लोग ठीक हो चुके हैं.
यह भी पढ़ें- Coronavirus: कोरोना वायरस को लेकर फैली इन अफवाहों पर न करें विश्वास, जानें इनकी सच्चाई
देश में कोरोना वायरस से अब तक 77 लोगों की मौत हुई है. मंत्रालय ने बताया कि पिछले 12 घंटों में कोरोना वायरस के 302 नए केस सामने आए हैं. कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए देश में 21 दिन का लॉकडाउन जारी है. यह लॉकडाउन 14 अप्रैल को खत्म होगा.