नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर पूरा देश लॉक डाउन है. जो अपने घरों से नहीं निकल रहे हैं और दूसरे लोगों को भी बहार निकलने से मना कर रहे हैं. ताकि इस बीमारी को रोका जा सके. लेकिन इस महामारी को लेकर प्रति दिनआंकड़ों में इजाफा होते ही जा रहा है. मंगलवार को इस महामारी से संक्रमित लोगों का आंकड़ा 536 था वहीं वह आंकड़ा शाम होते- होते 606 हो गया है. हालंकि भारत के लोगों के लिए राहत भरी बात है कि 42 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं. हालांकि इस महामारी को लेकर सरकार की तरफ से अपील की जा रही है महामारी जरूर खतरनाक हैं. लेकिन लोगों को जरूरत है एक दूसरे से दूरी बनाकर रखने को लेकर ताकि दूसरे अन्य लोगों में यह बीमारी ना फ़ैल पाए.
इस महामारी को लेकर यदि सबसे ज्यादा मामले कहीं देखे जा रहे है तो वह महाराष्ट्र है. इस प्रदेश में अब पिछले हफ्ते जो आंकड़ा 100 के अंदर था. वहीं इस राज्य में अब तक 3 लोगों की मौत के बाद आंकड़ा 122 पहुंच गया है. आज सिर्फ एक दिन में नए 6 मामले पाए गए हैं 5 मामले मुंबई से तो एक मुंबई से ही सटे ठाणे से पाया गया है. यह भी पढ़े: केरल में कोरोना वायरस से संक्रमित आज 9 नए मामले आए सामने, कोविड-19 से पीड़ित मरीजों की संख्या पहुंची 118
कोरोना के पॉजिटिव मामले बढ़कर 606 हुए:
Total number of #COVID19 positive cases rise to 606 in India (including 553 active cases, 42 cured/discharged people and 10 deaths): Ministry of Health and Family Welfare pic.twitter.com/3hAMhCFRMI
— ANI (@ANI) March 25, 2020
महाराष्ट्र में कोरोना के अब तक 122 पॉजिटिव मामले:
#UPDATE 6 new #Coronavirus positive cases have been reported in the state today - 5 in Mumbai and 1 in Thane. Total number of positive cases in the state rise to 122: Maharashtra Health Department https://t.co/LdSw84d85S
— ANI (@ANI) March 25, 2020
बता दें कि इस महामारी को लेकर पूरे देश में कोहराम मचा हुआ. महाराष्ट्र हो या दिल्ली, मध्यप्रदेश, बिहार, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, केरल, गुजरात लगभग सभी देश के महामारी की चपेट में आ चुका है. सभी राज्यों में प्रतिदिन नए दर्ज किये जा रहे है. हालांकि पीएम मोदी देश को मंलगवार से 21 दिनों के लिए किये गए लॉकडाउन के बाद उन्होंने कहा कि संकट का समय जरूर हैं. लेकिन इस मुसीबत की घड़ी में हम सब अपने घरों से रहकर इस महामारी से लड़ सकते हैं. इस महामारी से लड़ने को लेकर देश के पास कोई रास्ता नहीं है. इसलिए लोग अपने घरों में ही बने रहे.