राजस्थान में कोरोना वायरस का कहर, भीलवाड़ा में कोविड-19 से संक्रमित व्यक्ति ने तोड़ा दम- अब तक मिले 43 केस
राजस्थान (Rajasthan) के भीलवाड़ा (Bhilwara) में एक कोविड-19 (COVID-19) पॉजिटिव व्यक्ति की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि मृतक किडनी और ब्लडप्रेशर संबंधित बीमारियों से भी पीड़ित था. राजस्थान में गुरुवार को कोरोना से पहली मौत हुई है.
जयपुर: राजस्थान (Rajasthan) के भीलवाड़ा (Bhilwara) में एक कोविड-19 (COVID-19) पॉजिटिव व्यक्ति की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि मृतक किडनी और ब्लडप्रेशर संबंधित बीमारियों से भी पीड़ित था. भीलवाड़ा के स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक किडनी और अन्य जटिलताओं के चलते संक्रमित व्यक्ति की मौत हुई है. राजस्थान में गुरुवार को कोरोना से पहली मौत हुई थी.
राजस्थान स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को बताया कि हाई-बीपी और किडनी की समस्या से जूझ रहे कोरोना पॉजिटिव शख्स की मौत हो गई है. राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमित यह तीसरी मौत है लेकिन राज्य सरकार ने मौत को सीधे तौर पर कोरोना वायरस से होने से इंकार किया है. कोरोना को हराने के लिए सही होम क्वारंटाइन है बेहद जरुरी, जानें नियम और उल्लंघन की सजा
इससे पहले भीलवाड़ा में 73 वर्षीय बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया. राजस्थान के स्वास्थ मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि कोरोना पॉजिटिव बुजुर्ग को ब्लडप्रेशर, सांस लेने में तकलीफ और किडनी की समस्या थी. वह हीमोडायलिसिस पर थे और उन्हें ब्रेन स्ट्रोक हुआ था. दरअसल मृतक बुजुर्ग को हाल ही में एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल कराया गया था, जहां के तीन डॉक्टर और नौ नर्सिंगकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये थे.
इससे पहले इतावली पर्यटक की वायरस से उबरने के बाद दिल और फेफड़े की समास्याओं के चलते जयपुर के एक निजी अस्पताल में मौत हो गई थी. उल्लेखनीय है कि राज्य में गुरुवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के पांच नये मामलों के साथ कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 43 हो गई. कोविड-19 से संक्रमित पाये गये पांच नये मरीजों में दो भीलवाड़ा के और एक-एक मरीज जयपुर, जोधपुर और झुंझुनू जिले के रहने वाले हैं.