Coronavirus: मोदी सरकार ने कोरोना महामारी से निपटने की जिम्मेदारी 11 ग्रुप्स को सौंपी, पीएमओ और कैबिनेट के वरिष्ठ सदस्य होंगे हिस्सा
रविवार को पीएम मोदी ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों का 11 सशक्त समूह (ग्रुप) बनाया है. केंद्र सरकार ने इन सभी समूह का गठन आपदा प्रबंधन कानून के तहत किया गया है.
देशभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. रविवार को मरीजों की संख्या 1000 के आंकड़े को पार कर गई. रविवार को पीएम मोदी ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों का 11 सशक्त समूह (ग्रुप) बनाया है. केंद्र सरकार ने इन सभी समूह का गठन आपदा प्रबंधन कानून (Disaster Management Act) के तहत किया गया है. इन सभी ग्रुप को बनाने का उद्धेश्य आने वाले समय में कोरोना महामारी से निपटने के लिए प्रभावी तरह से फैसले लिए जाने के लिए किया गया है. कोरोना से निपटने के लिए इस ग्रुप के सदस्यों के पास कुछ विशेषाधिकार होंगे. इन 11 में 9 ग्रुप को सेक्रेटरी लेवल के अधिकारी हेड करेंगे. एक ग्रुप को नीति आयोग के सदस्य और एक ग्रुप को नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत हेड करेंगे.
केंद्र सरकार ने आज कोरोना वायरस को लेकर 11 सशक्त ग्रुप्स का गठन किया है जो कोरोना के खिलाफ कॉम्प्रिहेन्सिव (comprehensive) और इंटीग्रेटेड रेस्पांस लेंगे. ग्रुप का गठन डिजास्टर मैनेजमेंट ऐक्ट के तहत किया गया है. हर ग्रुप में पीएमओ और कैबिनेट सेक्रेटरी के वरिष्ठ सदस्य होंगे जिससे को-ऑर्डिनेशन में किसी तरह की परेशानी ना हो. न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी. यह भी पढ़ें- भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1024 हुई, अब तक 27 की मौत.
11 ग्रुप्स संभालेंगे जिम्मेदारी-
बता दें कि रविवार को संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1024 तक पहुंच गई है. इसमे 96 लोग ऐसे हैं, जोकि ठीक हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है, जबकि 901 लोग अभी भी इस वायरस से संक्रमित हैं. वहीं इस वायरस के चलते अभी तक देश में कुल 27 लोगों की जान जा चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से यह जानकारी दी गई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कोरोना वायरस के चलते कुल 27 लोगों की जान चली गई है. वहीं देश में सर्वाधिक संक्रमित मरीज महाराष्ट्र में हैं. यहां से 186 मामले सामने आए हैं, इसके बाद दूसरे नंबर पर केरल है. यहां संक्रमित लोगों की संख्या 182 है. कोरोना वायरस से निपटने के लिए देश में 21 दिन का लॉकडाउन चल रहा है. इस बाबत केंद्र सरकार ने राज सरकारों को सख्त निर्देश दिए हैं.