Coronavirus: केंद्र सरकार के आदेश के बाद देश के 75 जिलों में होगा लॉकडाउन, 31 मार्च तक ट्रेन-बस, मेट्रो बंद

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पीएमओ (Prime Minister Office) के आदेश पर देश के 75 शहरों को लॉकडाउन कर दिया गया है. रिपोर्ट्स के अनुसार जिन राज्यों में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या अधिक है उन्हें इस कैटेगरी में शामिल किया जाएगा.

कोरोना वायरस का कहर (Photo Credits: PTI)

कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पीएमओ (Prime Minister Office) के आदेश पर देश के 75 शहरों को लॉकडाउन कर दिया गया है. रिपोर्ट्स के अनुसार जिन राज्यों में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या अधिक है उन्हें इस कैटेगरी में शामिल किया जाएगा. इन राज्यों में महाराष्ट्र, दिल्ली, पंजाब, बिहार, उत्तर प्रदेश, केरल सहित अन्य कुछ राज्य शामिल हो सकते हैं. यह लॉकडाउन 31 मार्च तक रहेगा. देश के 75 जिलों को 31 मार्च तक लॉकडाउन किया जाएगा. इन 75 जिलों में लखनऊ भी शामिल है. इसके अलावा यूपी के अन्य कुछ शहर भी इसमें शामिल हो सकते हैं. राज्यों को केंद्र सरकार ने सलाह दी है कि देश के 75 जिलों में लॉकडाउन की घोषणा की जाए. ये 75 वो जिले हैं जहां कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं.

कोरोना के बढ़ते असर के बीच देशभर में सभी मेट्रो सेवाओं को भी 31 मार्च तक बंद करने का फैसला लिया गया है. दिल्ली में 31 मार्च तक मेट्रो को पूरी तरह से बंद करने का फैसला लिया गया है. इस बीच मुंबई में लोकल सेवाएं भी आम लोगों के लिए बंद रहेंगी. मुंबई में सरकारी कर्मचारी और स्वास्थ्य कर्मी ही 31 मार्च तक लोकल में यात्रा कर पाएंगे. यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस: भारतीय रेलवे का बड़ा कदम, 31 मार्च तक देशभर में सभी पैसेंजर ट्रेनें रद्द.

31 मार्च तक लॉकडाउन-

इसके अलावा कई राज्यों ने एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने वाली बसों का परिचालन भी रोकने का फैसला किया है. राज्य सरकार इस बारे में आदेश जारी कर रही हैं. हालांकि लॉकडाउन के दौरान जरूरी सेवाएं चलती रहेंगी. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री घोषणा कर चुके हैं हैं कि 31 मार्च तक राज्य में बाहरी राज्यों से आने वाली बसें नहीं चलेंगी.

कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें अभूतपूर्व कदम उठा रही है. संक्रमण को रोकने के लिए सरकारें उन सभी सेवाओं को स्थगित कर रही हैं जिनसे संक्रमण होने का अधिक खतरा है. देश भर में कई सार्वजनिक कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया है. केंद्र सरकार और राज्य सरकार लोगों को जागरूक करने में जुटी हैं.

वहीं देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 341 हो गई है. देशभर में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. अब तक इससे 6 लोगों की मौत हो चुकी है. मौत के ताजा 2 मामलों में से एक मुंबई और एक पटना से है.

Share Now

\