कोरोना का कहर: महाराष्ट्र में आज कोविड-19 के 1233 नए केस, 34 लोगों की मौत; राज्य में कुल संक्रमितों संख्या 16,758 पहुंची 

कोरोना वायरस का प्रकोप देश में बढ़ता ही जा रहा है. कोविड-19 के चलते देशव्यापी लॉकडाउन को 17 मई तक बढ़ाया गया है. कोरोना का सबसे अधिक कहर महाराष्ट्र और गुजरात में देखने को मिला है. इसी बीच महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना के 1233 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 34 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही सूबे में कोरोना वायरस से अब तक 651 लोगों की मौत हो चुकी है.

कोरोना वायरस (Photo Credits: PTI)

मुंबई. कोरोना वायरस (Coronavirus Outbreak) का प्रकोप देश में बढ़ता ही जा रहा है. कोविड-19 के चलते देशव्यापी लॉकडाउन (Lockdown in India) को 17 मई तक बढ़ाया गया है. कोरोना का सबसे अधिक कहर महाराष्ट्र (Maharashtra) और गुजरात (Gujarat) में देखने को मिला है. इसी बीच महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना के 1233 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 34 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही सूबे में कोरोना वायरस से अब तक 651 लोगों की मौत हो चुकी है.

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार महाराष्ट्र में कोरोना पीड़ित मरीजों की संख्या 16 हजार 758 पहुंच गई है. इसके साथ ही मायानगरी मुंबई में कोरोना संक्रमितों की संख्या 10 हजार के पार चली गई है. यहां पर  कोविड-19 के 10 हजार 714 मामले हो गए हैं. मुंबई के धारावी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 68 नए मामलो की पुष्टि हुई है. साथ ही एक की मौत हुई है. इलाके में संक्रमितों की संख्या 773 पहुंच गई है.यह भी पढ़े-महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मरीजों की संख्या से केंद्र सरकार चिंतित, 36 में से 34 जिले प्रभावित

ANI का ट्वीट-

ज्ञात हो कि महाराष्ट्र के 36 में से 34 जिले कोरोना वायरस की चपेट में हैं. इसके साथ ही मुंबई, पुणे, ठाणे, नासिक, औरंगाबाद, नागपुर और सोलापुर सबसे ज्यादा चिंता का विषय बने हुए हैं. राज्य में 1026 कंटेनमेंट जोन हैं.

उल्लेखनीय है कि भारत में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या 49 हजार 391 हो गई है. जिसमें कोरोना के 33 हजार 514 एक्टिव मामले हैं, जबकि 14 हजार 182 लोग इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं. जबकि देशभर में मरने वालों की संख्या 1694 हो गई है.

Share Now

\