कोरोना संकट: दिल्ली के आर्मी हॉस्पिटल में COVID-19 से 24 लोग संक्रमित

सेना के प्रवक्ता कर्नल अमन आनंद ने बताया कि कुल 24 पॉजिटिव केस हैं. इसमें सेना के जवान और कुछ सेना से रिटायर लोग शामिल हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo: Pixabay)

देश में कोरोना (Coronavirus) संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. इस बीच बड़ी खबर यह आ रही है कि कोरोना वायरस दिल्ली के आर्मी हॉस्पिटल तक पहुंच गया है. राजधानी में मौजूद आर्मी के रिसर्च ऐंड रेफरल हॉस्पिटल (Research and Referral Hospital) में 24 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसमें दो मेडिकल ऑफिसर, 3 नर्सिंग ऑफिसर शामिल. इसमें कुछ सेना के जवान भी शामिल हैं. सेना के प्रवक्ता कर्नल अमन आनंद (Colonel Aman Anand) ने बताया कि कुल 24 पॉजिटिव केस हैं. इसमें सेना के जवान और कुछ सेना से रिटायर लोग शामिल हैं. ये लोग आर्मी हॉस्पिटल में भर्ती थे. ये सभी लोग कैंसर विभाग में भर्ती थे. फिलहाल सबको निकालकर दिल्ली केंट के बेस हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया है.

दिल्ली में भारत- तिब्बत सीमा पुलिस (Indo-Tibetan Border Police) के 45 जवानों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. आइटीबीपी (ITBP) के अधिकारी ने बताया कि इनमें से 43 जवान राजधानी में आंतरिक सुरक्षा में तैनात थे जबकि दो जवान दिल्ली पुलिस के साथ कानून-व्यवस्था की ड्यूटी के लिए तैनात किए गए थे. यह भी पढ़ें- COVID-19: BSF के 67 जवान कोरोना से संक्रमित, दिल्ली से सबसे अधिक 41 केस आए सामने.

आर्मी हॉस्पिटल में 24 लोग कोरोना पॉजिटिव- 

वहीं इससे पहले CRPF की एक ही बटालियन के 137 जवान कोरोना संक्रमित पाए गए, और एक जवान की मौत हो गई. दिल्ली में ज्यादातर सेना के जवान कोरोना के चपेट में आ रहे हैं. इससे पहले सोमवार को सशस्त्र सीमा बल (Sashastra Seema Bal) के 8 जवानों को दिल्ली में  COVID-19 पॉजिटिव पाया गया है. इन जवानों को विभिन्न सरकारी प्रतिष्ठानों की सुरक्षा में तैनात किया गया था. इससे पहले SSB के 5 जवान कोरोना संक्रमित पाए गए थे. SSB में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 13 हो गई है.

इसके अलावा सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force) के 67 जवान कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार बीएसएफ (BSF)  के 67 जवानों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. त्रिपुरा से कोरोना के 13 और पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. दिल्ली से कुल 41 बीएसएफ कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. एक केस कोलकाता से सामने आया है.

Share Now

\