Corona Vaccine: कोरोना वैक्सीन को लेकर योगी सरकार की तैयारी पूरी, स्टोरेज प्वाइंट-वितरण से लेकर वैक्सीन लगाने वाले सेंटर पर ऐसे होंगे इंतजाम
राजधानी दिल्ली सहित देश के अन्य राज्यों में कोरोना वैक्सीन की पहली खेप पहुंच गई है या फिर पहुंचने वाली है. ऐसे में सभी राज्य सरकारें टीकाकरण को लेकर अपने स्तर पर काम कर रही हैं. कोरोना वैक्सीन को लेकर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने सारे इंतजाम कर लिए हैं. राज्य के एडीजी प्रशांत कुमार ने बताया कि स्टोरेज प्वाइंट-वितरण से लेकर वैक्सीन लगाने वाले सेंटर पर पुलिस की टीम मौजूद रहेगी.
नई दिल्ली, 12 जनवरी 2021. राजधानी दिल्ली (Delhi), महाराष्ट्र (Maharashtra), उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh), पश्चिम बंगाल (West Bengal) सहित देश के अन्य राज्यों में कोरोना वैक्सीन की पहली खेप पहुंच गई है या फिर पहुंचने वाली है. ऐसे में सभी राज्य सरकारें टीकाकरण को लेकर अपने स्तर पर काम कर रही हैं. कोरोना वैक्सीन को लेकर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने सारे इंतजाम कर लिए हैं. राज्य के एडीजी प्रशांत कुमार ने बताया कि स्टोरेज प्वाइंट-वितरण से लेकर वैक्सीन लगाने वाले सेंटर पर पुलिस की टीम मौजूद रहेगी.
प्रशांत कुमार ने कहा कि कोरोना वैक्सीन के स्टोरेज प्वाइंट पर हमारी पुलिस व्यवस्था होगी, वहां पर लाइटिंग की व्यवस्था समेत अग्निशमन के उपकरण भी होंगे. वैक्सीन के वितरण के दौरान हम गाड़ियों को सुरक्षा देंगे. वैक्सीन लगाने वाले सेंटर पर पुलिस की टीमें मौजूद रहेंगी. यह भी पढ़ें-Corona Vaccine: कोरोना वैक्सीनेशन से पहले बयानबाजी का दौर शुरू, MP के CM शिवराज सिंह ने कहा-कोई भ्रम न फैलाएं जिससे लोग वैक्सीन लगवाने से हिचकिचाएं
ANI का ट्वीट-
वहीं यूपी के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य नें आज कहा कि 16 जनवरी से प्रदेश में वैक्सीन लगाने का कार्यक्रम प्रारंभ होने वाला है. वैक्सीन की पहली खेप हमें आज लखनऊ में प्राप्त होने वाली है. वैक्सीन सबसे पहले हेल्थ से जुड़े लोगों, फ्रंटलाइन वर्कर्स और बाद में 50 साल से अधिक उम्र के लोगों को दी जाएगी.