Corona Vaccine: कोरोना वैक्सीन को लेकर योगी सरकार की तैयारी पूरी, स्टोरेज प्वाइंट-वितरण से लेकर वैक्सीन लगाने वाले सेंटर पर ऐसे होंगे इंतजाम

राजधानी दिल्ली सहित देश के अन्य राज्यों में कोरोना वैक्सीन की पहली खेप पहुंच गई है या फिर पहुंचने वाली है. ऐसे में सभी राज्य सरकारें टीकाकरण को लेकर अपने स्तर पर काम कर रही हैं. कोरोना वैक्सीन को लेकर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने सारे इंतजाम कर लिए हैं. राज्य के एडीजी प्रशांत कुमार ने बताया कि स्टोरेज प्वाइंट-वितरण से लेकर वैक्सीन लगाने वाले सेंटर पर पुलिस की टीम मौजूद रहेगी.

सीएम योगी आदित्यनाथ (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली, 12 जनवरी 2021. राजधानी दिल्ली (Delhi), महाराष्ट्र (Maharashtra), उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh), पश्चिम बंगाल (West Bengal) सहित देश के अन्य राज्यों में कोरोना वैक्सीन की पहली खेप पहुंच गई है या फिर पहुंचने वाली है. ऐसे में सभी राज्य सरकारें टीकाकरण को लेकर अपने स्तर पर काम कर रही हैं. कोरोना वैक्सीन को लेकर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने सारे इंतजाम कर लिए हैं. राज्य के एडीजी प्रशांत कुमार ने बताया कि स्टोरेज प्वाइंट-वितरण से लेकर वैक्सीन लगाने वाले सेंटर पर पुलिस की टीम मौजूद रहेगी.

प्रशांत कुमार ने कहा कि कोरोना वैक्सीन के स्टोरेज प्वाइंट पर हमारी पुलिस व्यवस्था होगी, वहां पर लाइटिंग की व्यवस्था समेत अग्निशमन के उपकरण भी होंगे. वैक्सीन के वितरण के दौरान हम गाड़ियों को सुरक्षा देंगे. वैक्सीन लगाने वाले सेंटर पर पुलिस की टीमें मौजूद रहेंगी. यह भी पढ़ें-Corona Vaccine: कोरोना वैक्सीनेशन से पहले बयानबाजी का दौर शुरू, MP के CM शिवराज सिंह ने कहा-कोई भ्रम न फैलाएं जिससे लोग वैक्सीन लगवाने से हिचकिचाएं

ANI का ट्वीट-

वहीं यूपी के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य नें आज कहा कि 16 जनवरी से प्रदेश में वैक्सीन लगाने का कार्यक्रम प्रारंभ होने वाला है. वैक्सीन की पहली खेप हमें आज लखनऊ में प्राप्त होने वाली है. वैक्सीन सबसे पहले हेल्थ से जुड़े लोगों, फ्रंटलाइन वर्कर्स और बाद में 50 साल से अधिक उम्र के लोगों को दी जाएगी.

Share Now

Tags

CM CM योगी आदित्यनाथ Corona Vaccine Update Coronavirus Coronavirus Impact Coronavirus Pandemic Coronavirus Scare Coronavirus Vaccine COVID 19 covid-19 Global Epidemic COVID-19 In India COVID-19 Scare COVID-19 Vaccine Fight Against Coronavirus Lockdown Novel PM Modi Social Distancing Vaccine ऑपरेशन शील्ड कन्टेनमेंट जोन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री कोरोना के खिलाफ जंग कोरोना वायरस कोरोना वायरस का कहर कोरोना वायरस का खौफ कोरोना वायरस का डर कोरोना वायरस महामारी कोरोना वायरस से मौत कोरोना वैक्सीन कोरोना वैक्सीनेशन कोरोना से जंग कोरोनावायरस वैक्सीन कोविड-19 कोविड-19 महामारी कोविड-19 संक्रमण कोविड-19 से हाहाकार कोविड19 वैक्सीन टीकाकरण नोवेल कोरोना वायरस पीएम मोदी भारत में कोरोना वायरस भारत में कोविड-19 योगी आदित्यनाथ लॉकडाउन लॉकडाउन का उल्लंघन वैक्सीन सोशल डिस्टेंसिंग

\