Coronavirus: कोलकाता के मिठाई दुकानदार ने बनायी 'कोरोना वायरस' की तरह दिखने वाली मिठाई, देखें तस्वीरें

दुकान के मालिक का कहना है कि इस मिठाई के द्वारा वे लोगों का भय कम करना चाहते हैं. दुकानदार ने कहा कि कोरोनोवायरस के कारण हजारों लोग मर रहे हैं लेकिन हमने इस मिठाई को बनाकर लोगों में इसके भय को कम करने का प्रयास किया है.

कोलकाता में कोरोना स्वीट्स (Photo Credits-ANI)

भारत समेत दुनियाभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर है. भारत में COVID-19 के मरीजों की संख्या तेजी से बढती जा रही है. भारत में कोरोना संक्रमितो की संख्या 4421 हो गई है. एक ओर कोरोना वायरस से पूरी दुनिया डरी हुई है वहीं इस बीच कोलकाता (Kolkata) के एक मिठाई दुकानदार ने कोरोना वायरस की तरह दिखने वाला मिठाई बनाकर लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया है. कोलकाता में एक मिठाई दुकानदार ने कोरोना वायरस के जैसी दिखने वाली मिठाई (Corona Sweets) बनाई है. दुकान के मालिक का कहना है कि इस मिठाई के द्वारा वे लोगों का भय कम करना चाहते हैं. दुकानदार ने कहा कि कोरोनोवायरस के कारण हजारों लोग मर रहे हैं लेकिन हमने इस मिठाई को बनाकर लोगों में इसके भय को कम करने का प्रयास किया है. यह मिठाई लोगों को यह संदेश दे रही है कि हम कोरोना से लड़ेंगे और इसे हजम भी करेंगे.

कोरोना वायरस जैसी दिखने वाली इस मिठाई की बहुत सारे ग्राहक इसके आकार की प्रशंसा कर रहे हैं वहीं कुछ ग्राहक इसके स्वाद को चखने के लिए खरीदारी भी कर रहे हैं. न्यूज एजेंसी ANI द्वारा ट्वीट की गई तस्वीरों के अनुसार, केक, कप केक और अन्य डेसर्ट COVID-19 वायरस के आकार में डिजाइन किए गए थे.

कोलकाता में बिक रहे कोरोना स्वीट्स-

दरअसल 'पश्चिम बंगाल मिष्ठान व्यवसायी समिति' सहित कई संगठनों ने दूध की बर्बादी होने पर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से गुहार लगाई थी कि, उन्हें कुछ देर के लिए मिठाई दुकानों को खोलने की छूट मिलें. इसके बाद ममता सरकार ने कुछ शर्तों के साथ रोजोना 4 घंटे के लिए मिठाई दुकान खोलने की अनुमति दे दी. मिठाई की दुकानें रोजाना दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे के बीच ही खुली रहेंगी.

गौरतलब है कि कोरोना के चलते देशभर में 21 दिन का लॉकडाउन चल रहा है. इस लॉकडाउन के चलते जरुरी सामान को छोड़कर अन्य सभी दुकाने बंद हैं. यह लॉकडाउन 14 अप्रैल तक चलेगा. देश में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 4421 हो गई है. कोरोना के 3981 केस अभी सक्रिय हैं वहीं 325 लोग ठीक हो चुके हैं.

Share Now

\