Corona Pandemic: कोरोना महामारी के बीच राहत भरी खबर, देश में पिछले 24 घंटे में 63631 मरीज हुए ठीक, रिकवरी दर 74.69 दर्ज

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार के अनुसार पिछले 24 घंटे में 63,631 मरीज ठीक हुए हैं. वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से कहा गया कि ठीक हुए लोगों की संख्या ऐक्टिव केस से 15 लाख ज्यादा है.. स्वास्थ्यदेश में रिकवरी दर बढ़ने के मंत्रालय तरफ से यह भी जानकारी दी गई कि रिकवरी दर बढ़ने के बाद देश में रिकवरी रेट बढ़कर 74.69 पहुंच गई है.

कोरोना वायरस | (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: देश में कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के मामले रुकने की अपेक्षा हर दिन बढ़ते ही जा रहे हैं. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) की तरफ से शनिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार 69,878 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद देश में पीड़ितों की संख्या बढ़कर 29,75,701 तक पहुंच गया. इस बीच राहत की बात है कि देश में जिस रफ़्तार के साथ लोग कोरोना महामारी से संक्रमित हो रहे हैं. उसी रफ़्तार के साथ लोग ठीक भी हो रहे हैं.

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार के अनुसार पिछले 24 घंटे में 63,631 मरीज ठीक हुए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से कहा गया कि ठीक हुए लोगों की संख्या ऐक्टिव केस से 15 लाख ज्यादा है.स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से यह भी जानकारी दी गई कि देश में रिकवरी रेट बढ़कर 74.69 पहुंच गई है. यह भी पढ़े: Coronavirus in India: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच रिकवरी रेट में सुधार जारी, देशभर में 14.2 लाख से ज्यादा लोग हुए ठीक, मृत्यु दर 2.04 फीसदी

कोरोना लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय  ने कहा, बीते 24 घंटे में वायरस से 945 लोगों ने अपनी जानें गंवाई हैं. इसे मिलाकर यहां मरने वालों की कुल संख्या अब तक 55,794 है. देश भर में 6,97,330 सक्रिय मामले हैं.  अब तक अस्पतालों और क्वॉरंटाइन सेंटरों से 22,22,577 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. (इनपुट आईएएनएस)

Share Now

\