मुंबई: कोरोना महामारी (Corona pandemic) से सबसे ज्यादा महाराष्ट्र परेशान हैं. हर दिन राज्य में कोरोना के मामले कम होने की अपेक्षा बढ़ते ही जा रहे हैं. जिसको लेकर राज्य सरकार परेशान हैं कि लोगों की जान कैसे बचाई जाये. वहीं लोगों की सेवा में दिन रात ड्यूटी करने वाले पुलिस के जवान भी कोरोना से संक्रमित पाए जा रहे है. महाराष्ट्र से ही खबर है कि पिछले 24 घंट में राज्य में 179 पुलिस के जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
वहीं इस महामारी से सोमवार को 3 पुलिस वालों को अपनी जान भी गवानी पड़ी हैं. जिसके बाद राज्य में कोरोना से मरने वाले पुलिस वालों की संख्या बढ़कर 17,091 हो गई है. जिसके एक्टिव मामले 3,064 है. जबकि 13,85 लोग ठीक हुए हैं. वहीं इस महामारी से अब तक 176 पुलिस वालों की जान गई हैं. यह भी पढ़े: Coronavirus Updates in India: देश में कोरोना का कोहराम जारी, कोविड-19 से 70 फीसदी मौतें सिर्फ महाराष्ट्र-तमिलनाडु, कर्नाटक, दिल्ली और आंध्र प्रदेश में हुई
179 more Maharashtra police personnel tested #COVID19 positive while 3 died, in the last 24 hours. Total number of positive cases in the police force rise to 17,091 including 3,064 active cases, 13,851 recoveries & 176 deaths till date: Maharashtra Police pic.twitter.com/jeqq5lbe6Q
— ANI (@ANI) September 7, 2020
वहीं पूरे महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 23,350 नए मरीज सामने आने के साथ ही राज्य में हडकंप मच गया है. अब तक राज्य में हर दिन की अपेक्ष सबसे ज्यादा मरीज पाए गये हैं. जिसके बाद राज्य में पीड़ितों की संख्या बढकर 9,07,212 तक पहुंच चुकी है. अब तक 6,44,400 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं और कुल 26,604 संक्रमितों की इस महामारी के कारण मौत हो चुकी . 2,35,857 मरीज सक्रिय हैं जिनका विभिन्न कोविड अस्पतालों में इलाज चल रहा है.