![Video: सोसाइटी में कुत्ते को घुमाने को लेकर हुआ विवाद, युवती ने बुजुर्ग को जड़ दिया तमाचा, नोएडा का वीडियो हुआ वायरल Video: सोसाइटी में कुत्ते को घुमाने को लेकर हुआ विवाद, युवती ने बुजुर्ग को जड़ दिया तमाचा, नोएडा का वीडियो हुआ वायरल](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2024/10/47-126-1-380x214.jpg)
नोएडा, उत्तरप्रदेश: नोएडा की एक सोसाइटी में कुत्ता घुमाने को लेकर हुए विवाद में एक युवती ने बुजुर्ग व्यक्ति को थप्पड़ मार दिया. घटना उस समय हुई जब दो लड़कियां अपने कुत्ते को घुमा रही थी. जानकारी के मुताबिक़ हाइड पार्क सोसाइटी में ये घटना हुई है. इस दौरान देखा जा सकता है की एक महिला के साथ दो युवतियों का विवाद हो रहा था. इसके बाद एक युवती बुजुर्ग को थप्पड़ मार देती है. इस दौरान कुछ लोग उसे रोकने की कोशिश भी करते है.
जानकारी के मुताबिक़ हाइड पार्क सोसाइटी में में दो लड़कियां किराए पर रहती है. रात में दोनों अपने डॉगी को लेकर पार्क में घूम रही थी. कुत्तों को प्लेग्राउंड में घुमाने से रोकने पर दोनों लडकियों और एक महिला के बीच कहा सुनी हुई. इसी बीच महिला के ससुर बीच में आएं तो ये लड़कियां उनसे भी उलझने लगी और इनमें से एक लड़की ने बुजुर्ग को थप्पड़ मार दिया. ये भी पढ़े:Noida Fight Video: कॉलेज है या जंग का मैदान, एक बार फिर Amity यूनिवर्सिटी में जमकर मारपीट, नोएडा का वीडियो आया सामने
लड़कियों ने बुजुर्ग को मारा थप्पड़
Two girls unleashed their dog near play area. The dog got near to a toddler so mother shouted. One of girl slapped mother.
Toddler's grandparents approached & tried to pacify situation. The girls slapped the elderly man too.
This madness is going another level. pic.twitter.com/Gsp05wfbeJ
— The Hawk Eye (@thehawkeyex) October 26, 2024
सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है दोनों लड़कियां कितनी आक्रामक तरीके से लड़ते हुए नजर आ रही है. इस पूरी घटना का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया है. इस घटना के बाद पुलिस के पास जब शिकायत की गई तो उनका कहना है की लड़कियों ने बुजुर्ग से माफ़ी मांग ली है.