Constitution Day 2024: राहुल गांधी ने संविधान की 75वीं वर्षगांठ पर देशवासियों को दी शुभकामनाएं

संविधान की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. प्रियंका ने लिखा हमारा संविधान ही करोड़ों भारतीयों का सुरक्षा कवच है.

Credit-(Twitter-X,PTI )

नई दिल्ली, 26 नवंबर, : संविधान की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. प्रियंका ने लिखा हमारा संविधान ही करोड़ों भारतीयों का सुरक्षा कवच है. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "आप सभी को संविधान दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. हमारे संविधान की मूल भावना यह है कि न्याय और अधिकार सभी के लिए एक समान होने चाहिए. सभी को स्वाभिमान के साथ जीने का अवसर मिलना चाहिए.

संविधान समाज के सबसे गरीब और कमजोर वर्गों की रक्षा के लिए एक शक्तिशाली औजार है. यह जितना मजबूत होगा, हमारा देश उतना ही ताकतवर होगा. आज के दिन संविधान के सोच की हिफाजत करने वाले सेनानियों, शहीदों और संविधान सभा के प्रत्येक सदस्य को नमन करते हुए मैं इसकी रक्षा करने के अपने संकल्प को दोहराता हूं." वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने संविधान निर्माताओं के योगदान को याद किया है. यह भी पढ़ें : Eknath Shinde Resign: एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को सौंपा अपना इस्तीफा

उन्होंने एक्स पोस्ट पर लिखा, "आज हमारे संविधान के लागू होने का 75वां साल शुरू हो रहा है. हमारे स्वतंत्रता सेनानियों और महापुरुषों ने मिलकर एक ऐसे संविधान का निर्माण किया, जिसने करोड़ों भारतीयों के लिए स्वतंत्रता, समानता, बंधुता और न्याय सुनिश्चित किया. हमारा संविधान ही करोड़ों भारतीयों का सुरक्षा कवच है, जो उन्हें हर तरह के अधिकार देता है. सभी देशवासियों को संविधान दिवस की शुभकामनाएं. महान पूर्वजों, शहीदों, क्रांतिकारियों और संविधान सभा के प्रत्येक सदस्य को नमन. उनकी अथक मेहनत और कुर्बानियों से मिला यह लोकतंत्र और संविधान हमारा गौरव है. आइए संकल्प लें कि हम हर हाल में इसकी रक्षा करेंगे."

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को नागरिकों से संविधान के मूल्यों की रक्षा करने की अपील करते हुए संविधान की 75वीं वर्षगांठ की बधाई दी. संविधान दिवस भारत के संविधान को अपनाने के उपलक्ष्य में 26 नवंबर को प्रतिवर्ष मनाया जाता है . इस दिन 1949 में भारत की संविधान सभा ने संविधान को अपनाया था, जो 26 जनवरी, 1950 को लागू हुआ.

Share Now

संबंधित खबरें

India vs New Zealand 1st ODI Match Preview: कल टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

India vs New Zealand 1st ODI Match Stats And Preview: पहले वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराकर सीरीज में बढ़त हासिल करना चाहेगी टीम इंडिया, मैच से पहले जानें स्टैट्स एंड प्रीव्यू

How To Watch India vs New Zealand 1st ODI Match Live Streaming In India: कल खेला जाएगा टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

IND vs NZ 1st ODI Match: न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर इन भारतीय बल्लेबाजों ने मचाया कोहराम, बनाए हैं सबसे ज्यादा रन; यहां देखें पूरी लिस्ट

\