MP: दिग्विजय सिंह का ऐलान, ISI के लिए जासूसी करने वाले BJP और बजरंगदल के नेताओं को भेजेंगे जेल

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने कहा कि अगर हम सत्ता में आते हैं तो आईएसआई के लिए कथित रूप से जासूसी करने वाले BJP और बजरंग दल के पदाधिकारियों के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज कराएंगे.

CM Shivraj Singh and Digvijay Singh (Photo Credits PTI)

भोपाल, 27 मई: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने शनिवार को कहा कि अगर उनकी पार्टी मध्य प्रदेश में सत्ता में आई तो वह पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए कथित रूप से जासूसी करने वाले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और बजरंग दल के पदाधिकारियों के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज कराएगी.

मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. राज्य में भाजपा 17 दिसंबर 2018 से 20 मार्च 2020 के बीच के 15 महीने को छोड़कर आठ दिसंबर 2003 से करीब 18 साल से सत्ता में काबिज है. Wrestlers Protest: दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल की, पीड़ितों के बयान दर्ज किए

दिग्विजय सिंह ने खंडवा में संवाददाताओं से कहा, ‘‘अगर कांग्रेस (मध्य प्रदेश में) सत्ता में आती है तो भ्रष्टाचार के सभी मामले खोले जाएंगे और जिम्मेदारी तय की जाएगी. आईएसआई के लिए जासूसी करने वाले बजरंग दल और भाजपा के लोगों के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया जाएगा. उन्हें जेल भेजा जाएगा..’’

उन्होंने भाजपा एवं बजरंग दल के कुछ लोगों पर आईएसआई के लिए जासूसी करने का आरोप लगाया, लेकिन यह नहीं बताया कि वह किस मामले के बारे में बात कर रहे हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 28 मई को प्रस्तावित नए संसद भवन का उद्घाटन करने को लेकर केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि भाजपा ने एक आदिवासी महिला के देश का राष्ट्रपति बनने का श्रेय लिया, लेकिन वह नहीं चाहती कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू नए संसद भवन का उद्घाटन करें.

उन्होंने कहा, ‘‘राष्ट्रपति झारखंड में उच्च न्यायालय की बिल्डिंग का उद्घाटन कर सकती हैं लेकिन दिल्ली में रहते हुए नए संसद भवन का नहीं, क्योंकि मोदी हर जगह अपना चेहरा दिखाना चाहते हैं.’’

दिग्विजय सिंह ने कहा कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था, लेकिन एक भी किसान को ढूंढना संभव नहीं होगा, जिसकी आय दोगुनी हो गई हो.

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया कि केवल शिवराज सिंह चौहान की आय दोगुनी हुई है. इस पर पलटवार करते हुए प्रदेश भाजपा सचिव रजनीश अग्रवाल ने कहा कि दिग्विजय सिंह को लोगों को डराने की कोशिश नहीं करनी चाहिए.

उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति करती है और विचारधारा के आधार पर लोगों को निशाना साधती है. इससे काम नहीं चलेगा. जनता इस बारे में सब जानती है.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\