कांग्रेस ने पीएम नरेंद्र मोदी पर साधा निशाना, कहा- Modi का पोप से मिलना अपनी छवि बनाने की कवायद के अलावा और कुछ नहीं
पीएम मोदी/ पोप फ्रांसिस (Photo: PIB/Wikimedia Commons)

तिरुवनंतपुरम: केरल (Kerala) के कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष के सुधाकरन (K Sudhakaran) ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की वेटिकन यात्रा और पोप (Pope) के साथ उनकी मुलाकात को उनके लिए एक छवि बनाने वाली कवायद करार दिया. सुधाकरन ने कहा, इससे ज्यादा कुछ कहने की जरूरत नहीं है, क्योंकि मोदी अपनी छवि बनाने की कोशिश कर रहे हैं और इसके लिए ही उन्होंने पोप से मिलने के लिए दौरा किया है. समस्या यह है कि ऐसे लोग, जो पोप से मिलकर भारत (India) आते हैं, वे सांप्रदायिक हो जाते हैं. सभी जानते हैं कि वे यहां भारत में क्या कर रहे हैं, क्योंकि उनका एक सांप्रदायिक एजेंडा है. PM Modi in Rome: प्रधानमंत्री मोदी पोप फ्रांसिस से मिले, 20 मिनट का था फिक्स टाइम पर 1 घंटे चली मुलाकात

प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए सुधाकरन ने कहा कि बहुत जल्द सभी को पता चल जाएगा कि मोदी ने पोप के साथ क्या चर्चा की.

सुधाकरन कन्नूर से कांग्रेस के लोकसभा सदस्य हैं और अपने राजनीतिक विरोधियों और समय-समय पर अपने साहसिक दृष्टिकोण के लिए जाने जाते हैं और चुनाव में भी सफल होते हैं, चाहे वह विधानसभा का चुनाव हो या कन्नूर से लोकसभा का चुनाव हो. यह कम्युनिस्टों का गढ़ है और कम्युनिस्टों के साथ उनकी लंबी लड़ाई के बारे में भी सभी जानते हैं. वह कभी-कभी मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन से भी भिड़ जाते हैं.