लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं सियासी बयानबाजियों के साथ टीवी चैनल डिबेट की बहस भी गर्माती जा रही है. डिबेट राजनीतिक पार्टी प्रवक्तओं को अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते देखना आज कल आम बात हो गई है. लेकिन इस बार यह बहस इससे कई आगे पहुंच चुकी है. न्यूज 24 चैनल के एक कार्यक्रम 'सबसे बड़ा सवाल' में कांग्रेस और बीजेपी प्रवक्ता डिबेट कर रहे थे, जिस दौरान कुछ ऐसा देखने को मिला जो आपको हैरान कर देगा. डिबेट शो के दौरान कांग्रेस प्रवक्ता आलोक शर्मा ने बीजेपी प्रवक्ता केके शर्मा पर पानी फेंक दिया.
डिबेट में दोनों पक्षों की बातचीत के दौरान बीजेपी प्रवक्ता ने कांग्रेस प्रवक्ता आलोक शर्मा के लिए गद्दार शब्द का इस्तेमाल किया. इस शब्द को सुनते ही आलोक शर्मा (Alok Sharma) भड़क गए और दोनों के बीच जुबानी जंग शुरु हो गई. कांग्रेस और बीजेपी प्रवक्ता एक दूसरे पर हमलावर होने लगे. इस दौरान कांग्रेस प्रवक्ता लगातार चिल्लाते रहे कि बीजेपी प्रवक्ता ने उन्हें गद्दार कैसे बोला. डिबेट का यह विडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें- देशद्रोह की धारा खत्म करने के चुनावी वादे पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ केस दर्ज
वायरल हो रहे इस वीडियो में दिख रहा है कि शो के दौरान आलोक शर्मा खुद को 'गद्दार' कहे जाने पर भड़क गए. इसके बाद आलोक ने अपने सामने रखे पानी के गिलास को बीजेपी के प्रवक्ता पर फेंक दिया जो डिबेट के दौरान मौजूद एंकर और अन्य पैनलिस्ट्स पर भी पड़ा. पानी के छीटे वहां बैठे रिटायर्ड आर्मी जनरल पर भी पड़े, उन्होंने नाराजगी जताई. जिसके बाद आलोक शर्मा को सभी पैनलिस्ट ने माफी मांगने के लिए कहा.