गांधी जयंती पर बोले राहुल गांधी, पीएम मोदी ने देश की जनता को धोखा दिया

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी न मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर 2014 के चुनावों से पहले 'झूठे वादे कर लोगों को घोखा देने का' आरोप लगाया. कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक के बाद 'गांधी संकल्प रैली' को संबोधित करते हुए राहुल ने कई मुद्दों को लेकर मोदी पर हमला बोला, जिसमें राफेल सौदा, पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतें, बेरोजगारी और किसानों का संकट शामिल थे.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी व पीएम नरेंद्र मोदी (Photo Credit-IANS)

मुंबई: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी न मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर 2014 के चुनावों से पहले 'झूठे वादे कर लोगों को घोखा देने का' आरोप लगाया. कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक के बाद 'गांधी संकल्प रैली' को संबोधित करते हुए राहुल ने कई मुद्दों को लेकर मोदी पर हमला बोला, जिसमें राफेल सौदा, पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतें, बेरोजगारी और किसानों का संकट शामिल थे.

राहुल ने कहा, "आपने चार सालों तक मोदीजी पर भरोसा किया। उन्होंने आपसे वादा किया था कि अब यहां 'मेड इन चाइना' नहीं होगा, केवल 'मेक इन इंडिया' होगा, लेकिन आप देखिए कि फोन से लेकर जूतों तक, सभी कुछ 'मेड इन चाइना' है." यह भी पढ़े: बाला भास्कर के निधन से दुखी हैं शंकर महादेवन, कहा- ये संगीत के लिए बेहद दुखभरा दिन है

कांग्रेस प्रमुख ने लोगों से गुजारिश की कि वे कांग्रेस में अपना भरोसा लौटाएं, जो महात्मा गांधी की विचारधारा पर चलती है। उन्होंने कहा, "मोदी ने आपसे झूठा वादा किया. उन्होंने आपको रोजगार नहीं दिया, लेकिन हम आपको रोजगार दिलाने के लिए चौबीसों घंटे काम करेंगे। हम आपका कर्ज माफ कर देंगे। हमने 2009 में भी ऐसा किया था। हम दोबारा ऐसा कर सकते हैं."

गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर राफेल लड़ाकू विमान का संदेहपूर्ण सौदा करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि 'यह सौदा केवल मोदी से सांठगांठ रखने वाले 'दिवालिया पूंजीपति' के लिए किया गया. एक अनुभवहीन कंपनी को सरकारी हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लि. (एचएएल) की जगह पर चुना गया. यह भी पढ़े: बाला भास्कर के निधन से दुखी हैं शंकर महादेवन, कहा- ये संगीत के लिए बेहद दुखभरा दिन है

उन्होंने प्रधानमंत्री से जानना चाहा कि रक्षा सौदे में क्यों एक नई कंपनी को चुना गया.पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर सरकार पर हमला बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा, "आपके (लोगों के) द्वारा भुगतान किया जा रहा धन केवल देश के कुछ धन्नासेठों की जेब में जा रहा है, यही भारत की वास्तविकता है. कांग्रेस किसानों, कमजोरों और छोटे व्यवसायियों की पार्टी है."उन्होंने मोदी पर यह भी आरोप लगाया कि 2016 में की गई नोटबंदी उनसे सांठ-गांठ रखने वाले पूंजीपतियों के काला धन को सफेद बनाने के लिए की गई थी.

Share Now

\