मिजोरम विधानसभा चुनाव 2018: कांग्रेस पार्टी ने जारी की 40 उम्मीदवारों की सूची, यहां देखें पूरी लिस्ट
कांग्रेस मिजोरम विधानसभा चुनाव के लिए 40 सीटों पर चुनाव लड़ने को लेकर अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान एक साथ किया है. इस ऐलान के बाद टिकट पाने वाले उम्मीदवार आज से ही चुनाव प्रचार में लग गए है.
आईजोल: मिजोरम में 40 विधानसभा सीटों के लिए होने वाले चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को अपने 40 उम्मीदवारों में 13 उम्मीदवारों की सूचि जाहिर की थी. वहीं आज कांग्रेस पार्टी ने भी मिजोरम विधानसभा चुनाव के लिए 40 सीटों पर चुनाव लड़ने को लेकर अपने उम्मीदवारों के नामों का एक साथ ऐलान किया है. इस ऐलान के बाद टिकट पाने वाले उम्मीदवार आज से ही चुनाव प्रचार में लग गए हैं.
बता दें कि चुनाव आयोग ने करीब दो हफ्ते पहले पांच राज्यों (मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना) में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान किया था. चुनाव आयोग के तारीखों के ऐलान के मुताबिक मिजोरम में 28 नवंबर को 40 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे वहीं चुनावी नतीजे 11 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.
उम्मीदवारों के लिए यहां देखें पूरी लिस्ट
गौरतलब हो कि मिजोरम में कांग्रेस पार्टी की सरकार है. पिछले चुनाव में कांग्रेस पार्टी के 30 विधायक चुनाव जीतकर सत्ता में आए थे. बाकी 10 सीटों पर अन्य पार्टियों की जीत मिली थी. अब ऐसे में देखने वाली बात है कि देश में जिस तरह से मोदी लहर है उसको देखत हुए कांग्रेस पार्टी एक बार फिर से सत्ता में वापसी कर पाती है या नहीं.