कर्नाटक: कांग्रेस विधायक सिद्धू न्यामगौड़ा का सड़क हादसे में निधन
सिद्धू भीमप्पा न्यामगौड़ा को 12 मई को हुए कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जामखंडी विधानसभा से जीत मिली थी. सिद्धू भीमप्पा ने इस चुनाव में बीजेपी के श्रीकांत कुलकर्णी हराया था
बेंगलुरू: गोवा से बगलकोट जा रहे कांग्रेस विधायक सिद्धू भीमप्पा न्यामगौड़ा का सड़क हादसे में निधन हो गया. सिद्धू की कार तुलासीगेरी के निकट दुर्घटना का शिकार हो गई. इस हादसे के तुरंत बाद ही उन्हें नजदीक के अस्पताल में ले जाया गया. लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं इस हादसे के बाद कांग्रेस समेत उनके विधानसभा क्षेत्र जामखंडी में शोक पसर गया है.
बता दें कि सिद्धू भीमप्पा न्यामगौड़ा को 12 मई को हुए कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जामखंडी विधानसभा से जीत मिली थी. सिद्धू भीमप्पा ने इस चुनाव में बीजेपी के श्रीकांत कुलकर्णी को हराया था. इस चुनाव में उन्हें 49,245 और बीजेपी के उम्मीदवार श्रीकांत कुलकर्णी को 46,450 वोट मिले थे. खबरों के मुताबिक आज उनका अंतिम संस्कार किया गया. बता दें कि सिद्धू भीमप्पा न्यामगौड़ा की मौत के बाद कांग्रेस के पास कर्नाटक में 78 की जगह 77 विधायक रह गये है.
बता दें कि सिद्धू भीमप्पा न्यामगौड़ा की उम्र 63 वर्ष थी. न्यामगौड़ा जनता के बीच काफी लोकप्रिय थे. यही कारण था कि वह अपने क्षेत्र से कई बार विधायक की कुर्सी पर जीत दर्ज करा चुके थे. वहीं अगर उनके परिवार की बात करें तो सिद्धू भीमप्पा न्यामगौड़ा की पत्नी बिमप्पा गृहणी हैं.