लोकसभा चुनाव परिणाम 2019: मध्यप्रदेश में मतगणना केंद्र पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष रतन सिंह ठाकुर की हार्ट अटैक से मौत
मध्यप्रदेश से कांग्रेस के बारे में जो खबर आ रही है. उसके अनुसार मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष रतन सिंह ठाकुर को हार्ट अटैक का दौरा पड़ने के चलते मौत हो गई है.
भोपाल: लोकसभा चुनाव के वोटों की गिनती अभी भी जारी है. रुझान जिस तरफ से आ रहे हैं. उसके हिसाब से भाररतीय जनता पार्टी (BJP) ज्यादर सीटों पर चुनाव जीत रही है. वहीं देश में बीजेपी के बाद सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस का सुफडा साफ होता नजर आ रहा है. इस बीच मध्यप्रदेश से कांग्रेस के बारे में जो खबर आ रही है. उसके अनुसार मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के सीहोर जिले में कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष रतन सिंह ठाकुर (Ratan Singh Thakur) को हार्ट अटैक का दौरा पड़ने से मौत हो गई है.
खबरों के अनुसार रतन सिंह ठाकुर वोटों की गिनती को लेकर मतगणना स्थल पर मौजूद थे. जहां पर उनकी तबियत अचानक से बिगड़ी. इसके बाद वहां पर मौजूद लोगों ने उन्हें पास के एक अस्पताल में भर्ती करवाने ले जाने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन तब तक उनकी मौत हो गई. यह भी पढ़े: मध्यप्रदेश: कांग्रेस की पूर्व नेता कल्पना परूलेकर का निधन, मेदांता हॉस्पिटल में ली आखिरी सांस
रतन सिंह ठाकुर के मौत के बाद भी लोगों ने उन्हें भोपाल के चिरायु अस्पताल लेकर गए. जहां अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि उनकी मौत हो चुकी है. उनके मौत के पीछे फ़िलहाल दिल का दौरा पड़ने को लेकर बताया जा रहा है. बता दें कि मध्यप्रदेश में लोकसभा की कुल 29 सीटें है. जिन सीटों पर चार चरणों में मतदान हुआ था.