पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता गुरुदास कामत का 63 साल की उम्र में निधन

बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री गुरुदास कामत का नाम महराष्ट्र के दिग्गज नेताओं में वरिष्ठ नेताओं की सूची में उनका नाम शुमार था. गुरुदास कामत 5 बार एमपी रह चुके हैं.

कांग्रेस के दिग्गज नेता गुरुदास कामत का निधन

मुंबई. कांग्रेस दिग्गज और पूर्व केंद्रीय नेता गुरुदास कामत का 63 साल की उम्र में निधन हो गया. गुरुदास कामत दिल्ली के प्राइमस अस्पताल में भर्ती थे. जहां उन्होंने अंतिम सांस ली. बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री गुरुदास कामत का नाम महराष्ट्र के दिग्गज नेताओं में वरिष्ठ नेताओं की सूची में उनका नाम शुमार था. गुरुदास कामत 5 बार एमपी रह चुके हैं.

बता दें कि नई दिल्ली स्थित आवास में सुबह चाय पीने के दौरान कामत ने अचानक सीने में तेज दर्द होने की शिकायत की. जिसके बाद उन्होंने अपने ड्राइवर को आवाज लगाई जो फौरन उन्हें चाणक्यपुरी स्थित प्राइमस अस्पताल ले गया। कहा जा रहा है कि वहां उन्होंने कुछ ही मिनटों के भीतर उनका निधन हो गया.

Shocked ... My leader Gurudas Kamat is no more . It is my personal loss as well as unrepairable loss of Congress party. pic.twitter.com/2IbtK4rD1o

बता दें कि गुरुदास कामत पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे. कामत मनमोहन सरकार में मंत्री भी रहे थे. गुरुदास कामत का जन्म 5 अक्टूबर, 1954 को हुआ था. उन्होंने आरए पोद्दार कॉलेज से स्नातक की डिग्री प्राप्त की किया था. वे पेशे से वकील थे. महाराष्ट्र की राजनीती में मजबूत पकड़ थी. बता दें कि कामत मुंबई-नॉर्थ-वेस्ट से एक बार और 4 बार मुंबई-नॉर्थ-ईस्ट सीट से सांसद रहे.

बता दें कि गुरुदास कामत पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे. कामत मनमोहन सरकार में मंत्री भी रहे थे. कांग्रेस ने  गुरुदास कामत को गुजरात, राजस्‍थान, दादरा एवं नगर हवेली, दमन और दीव का प्रभार सौंपा था. लेकिन अंदरूनी मनमुटाव के कारण उन्होंने 2017 में कामत ने सभी पदों से इस्‍तीफा दे दिया. लेकिन उनके इस्‍तीफे के बाद भी पार्टी उन्‍हें महासचिव के रूप में मानती रही.

Share Now

\