सेना बोली LAC पर नहीं हुई कोई चीनी घुसपैठ, फिर भी लोकसभा में कांग्रेस ने दिया स्थगन प्रस्ताव

भारतीय सीमा में चीनी सैनिकों के घुसपैठ को लेकर सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत द्वारा स्पष्टीकरण देने के बाद भी बुधवार को कांग्रेस ने यह मुद्दा संसद में उठाया. कांग्रेस ने भारत-चीन सीमा पर तनाव को लेकर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव दिया.

संसद भवन ( (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: भारतीय सीमा (Border) में चीनी सैनिकों के घुसपैठ को लेकर सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत (Bipin Rawat) द्वारा स्पष्टीकरण देने के बाद भी बुधवार को कांग्रेस ने यह मुद्दा संसद में उठाया. कांग्रेस ने भारत-चीन सीमा पर तनाव को लेकर लोकसभा (Lok Sabha) में स्थगन प्रस्ताव दिया. कुछ दिनों पहले ही जनरल रावत ने कहा था कि चीन से सटी सीमा पर सबकुछ सामान्य है और कोई घुसपैठ नहीं हुई है.

मिली जानकारी के मुताबिक पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के जवान एसयूवी पर सवार होकर छह जुलाई को भारतीय सीमा के काफी अंदर तक आ गए और तिब्बती शरणार्थियों द्वारा झंडा फहराए जाने का विरोध किया. दरअसल तिब्बती शरणार्थी दलाई लामा का 84वां जन्मदिन मना रहे थे.

यह भी पढ़े- चीन के सैनिकों ने भारतीय सीमा में 5 किलोमीटर तक की घुसपैठ ?

पीटीआई ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि भारतीय सेना के जवान भी घटनास्थल पर मौजूद थे और चीनी सैनिकों को और आगे नहीं बढ़ने दिया. भारतीय अधिकारियों ने जब उन्हें आश्वासन दिया कि वे शरणार्थियों के कृत्यों की जांच करेंगे, तो कुछ घंटों के बाद चीनी सैनिक अपनी सीमा में चले गए.

गौरतलब हो कि सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने शनिवार को लद्दाख के डेमचोक इलाके में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर किसी भी घुसपैठ की बात को खारिज किया. दोनों देशों ने एक फ्लैग मीटिंग में यह मामला सुलझा लिया है. उन्होंने कहा कि इस मिथक को दूर करने की आवश्यकता है कि चीनी द्वारा कोई घुसपैठ की गई है, क्योंकि यह हमारी सुरक्षा के लिए हानिकारक है.

Share Now

\