West Bengal Politics: बंगाल में कांग्रेस, माकपा का भाजपा के साथ गुप्त समझौता- सीएम ममता
कोलकाता, 9 अगस्त: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को कांग्रेस और माकपा पर राज्य में भाजपा के साथ 'गुप्त समझौता' करने का आरोप लगाया है सीएम ममता ने इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस (इंडिया) के संबंध में कांग्रेस-माकपा पर दोहरे मानदंडों का रास्ता अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा, ''जबकि विपरीत दल भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के खिलाफ राष्ट्रीय स्तर पर एकजुट होने की कोशिश कर रहे हैं, वहीं कांग्रेस और माकपा पश्चिम बंगाल में भाजपा को ऑक्सीजन प्रदान कर रही हैं.
मुख्यमंत्री ने पश्चिम बंगाल के आदिवासी बहुल झारखंड में अंतर्राष्ट्रीय स्वदेशी दिवस के अवसर पर आयोजित एक समारोह में कहा कि राज्य में भाजपा, कांग्रेस और माकपा के बीच गुप्त समझौता है राष्ट्रीय स्तर पर हम 'इंडिया' हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि पश्चिम बंगाल में बीजे-इंडिया का प्रयास है. यह भी पढ़े: CM Mamata Banerjee On Bengal Governor: बंगाल के मौजूदा राज्यपाल अपने पूर्ववर्ती से भी 'बदतर' हैं
सीएम ममता ने आगे कहा कि वे चुपचाप पश्चिम बंगाल में भाजपा से हाथ मिला रहे हैं उन्हें खुद पर शर्म आनी चाहिए न्यूनतम राजनीतिक ईमानदारी होनी चाहिए प्रत्येक पार्टी को राजनीतिक विचारधारा की एक निश्चित लाइन का पालन करना चाहिए अगर वे इस रणनीति को जारी रखते हैं, तो मैं यह कहने के लिए मजबूर हो जाऊंगी कि टीएमसी भी पश्चिम बंगाल में कांग्रेस और भाजपा के खिलाफ है.
वहीं बंगाल कांग्रेस प्रमुख और अनुभवी लोकसभा सांसद अधीर रंजन चौधरी भी भ्रष्टाचार को लेकर तृणमूल सरकार पर हमला बोलते रहे हैं मुख्यमंत्री ने समान नागरिक संहिता (यूसीसी) को लेकर भी भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि यूसीसी देश में संवैधानिक प्रावधानों और संघीय लोकतंत्र की व्यवस्था के खिलाफ है देश में रहने वाले विभिन्न समुदायों के बीच विविध रीति-रिवाज हैं, सभी को एक ही दायरे में नहीं लाया जा सकता.