पणजी: कांग्रेस ने सोमवार को कहा कि गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर 14 अक्टूबर से दिखाई नहीं दिए हैं, संभवत: वह जीवित नहीं हैं. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने कांग्रेस की इस टिप्पणी को सिरे से नकार दिया है. दरअसल, कांग्रेस प्रवक्ता जीतेंद्र देशप्रभु ने मीडिया से कहा, "जी हां, हम इसे संज्ञान में ले रहे हैं. यह बिल्कुल चरम स्पष्टीकरण है कि आदरणीय मुख्यमंत्री संभवत: वहां नहीं हैं."
हैरत की बात है कि दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान से 14 अक्टूबर को लौटने के बाद से एक बार भी मनोहर पर्रिकर सार्वजनिक रूप से नहीं दिखे हैं.
पार्टी सूत्रों के अनुसार, वह अपने निजी निवास में बिस्तर पर हैं और उनके निजी निवास को एक अत्याधुनिक चिकित्सा केंद्र के रूप में परिवर्तित कर दिया गया है. चिकित्सक और अर्धचिकित्सा कर्मी 24 घंटे वहां तैनात हैं.
कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री के इर्द-गिर्द रहने वाले अधिकारियों का एक समूह उनकी अनुपस्थिति में अवैध तरीके से निर्णय ले रहा है. जबकि बीजेपी ने कांग्रेस के इस बयान को हताशा का परिणाम बताया है और आरोप लगाया कि कांग्रेस ने राजनीतिक बातचीत के स्तर को गिरा दिया है.यह भी पढ़ें: सीएम मनोहर पर्रिकर के स्वास्थ्य में सुधार, गोवा BJP ने कहा-नवंबर से अपना कामकाज शुरू कर सकते हैं
स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने 27 अक्टूबर को पहली बार आधिकारिक रूप से घोषणा की थी कि पर्रिकर पैंक्रियाटिक कैंसर से जूझ रहे हैं. इसके तत्काल बाद मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा कि पर्रिकर अपने निजी निवास पर बुधवार को मंत्रिमंडल की एक बैठक करने वाले हैं.
कांग्रेस के प्रवक्ता जीतेंद्र देशप्रभु ने संवाददाताओं से कहा कि बीजेपी और बीजेपी नेतृत्व वाले गठबंधन को गोवावासियों के समक्ष यह साबित करना चाहिए कि पर्रिकर जिंदा हैं. इसके साथ ही कांग्रेस नेता ने मीडिया पर भी आरोप लगाया कि पर्रिकर की बीमारी की गंभीरता को कमतर दिखाने की कोशिश की जा रही है.