Bharat Bandh: जयपुर में कांग्रेस-BJP कार्यकर्ताओं में झड़प, पुलिस ने हालात पर पाया काबू

केंद्र के नए कृषि कानूनों के खिलाफ और किसानों के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे एनएसयूआई के सदस्यों और भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं के बीच यहां भाजपा कार्यालय के बाहर मंगलवार को झड़प हो गई।

प्रतिकात्मक तस्वीर (फ़ाइल फोटो)

जयपुर, 8 दिसम्बर : केंद्र के नए कृषि कानूनों के खिलाफ और किसानों के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे एनएसयूआई के सदस्यों और भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं के बीच यहां भाजपा कार्यालय के बाहर मंगलवार को झड़प हो गई. किसानों के आंदोलन को समर्थन देने के लिये कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सड़क पर रैली निकाल पर प्रदर्शन किया. वहीं, एनएसयूआई कार्यकर्ताओं का एक समूह प्रदर्शन करने के लिए भाजपा प्रदेश मुख्यालय के बाहर एकत्र हुआ, जहां उनकी भाजपा युवा मार्चा के कार्यकर्ताओं के साथ झड़प हो गयी.

एनएसयूआई के प्रवक्ता रमेश भाटी ने कहा, ‘‘हम शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे थे लेकिन भाजपा युवा मोर्चा के सदस्यों ने हमारे कुछ कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की.’’

यह भी पढ़ें : विदेश की खबरें | जयपुर साहित्य उत्सव के अमेरिकी संस्करण ने पुस्तक प्रेमियों को मंत्रमुग्ध किया

पुलिस उपायुक्त मनोज कुमार ने बताया कि कुछ प्रदर्शनकारियों ने भाजपा कार्यालय में कथित रूप से जबरन घुसने की कोशिश की. पुलिस ने उन्हें रोका. उन्होंने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है.

Share Now

\