नितिन गडकरी के ‘जनता पिटाई करती है’ वाले बयान पर कांग्रेस ने ली चुटकी, कहा- सपने तो मोदी जी ने दिखाए थे

कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता मीम अफज़ल ने तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि नितिन गडकरी जिन सपनों की बात वे कर रहे हैं. वह सपने जनता को प्रधानमंत्रीन नरेंद्र मोदी ने दिखाए थे. उन्होंने कहा कि विपक्ष ने ऐसे सपने कभी नहीं दिखाए जैसे बीजेपी ने दिखाए हैं.

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Photo Credits:ANI)

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) के ‘जनता पिटाई करती है’ वाले बयान पर कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता मीम अफज़ल (Meem Afzal) ने तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि नितिन गडकरी जिन सपनों की बात वे कर रहे हैं. वह सपने जनता को प्रधानमंत्रीन नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने दिखाए थे. उन्होंने कहा कि विपक्ष ने ऐसे सपने कभी नहीं दिखाए जैसे बीजेपी ने दिखाए हैं.

मीम अफज़ल ने प्रधानमंत्री  मोदी पर चुटकी लेते हुए कहा कि पीएम मोदी ने चुनाव के दौरान जनता को जो सपने दिखाए थे. उन सभी सपनों को मोदी सरकार पूरा करने में असफल रही है. यह पहला मौका नहीं है जब नितिन गडकरी इस तरह का बयान दिया है. गडकरी का बयान यह दर्शाता है कि बीजेपी के ही नेता मोदी के खिलाफ है. इसलिए ऐसा बयान दे रहें हैं.यह भी पढ़े: नितिन गडकरी के बयान पर सियासत, औवेसी ने कहा- गडकरी ने दिखाया पीएम मोदी को आईना, मनोज झा बोले- इसके मायने हैं बिल्कुल स्पष्ट

गडकरी ने क्या कहा था

दरअसल फिल्म अभिनेत्री ईशा कोप्पिकर को बीजेपी में शामिल होने को लेकर बीजेपी की  तरफ से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिस दौरान उन्होंने स्पीच देते हुए कहा कि ‘’नेताओं के जरिए दिखाए हुए सपने अगर पूरे नहीं किए जाते तो जनता उन नेताओं की पिटाई भी करती है.’’ उन्होंने कहा, "सपने दिखाने वाले नेता लोगों को अच्छे लगते हैं, पर दिखाए हुए सपने अगर पूरे नहीं किए तो जनता उनकी पिटाई भी करती है. इसलिए सपने वही दिखाओ जो पूरे हो सकें." वे सपने दिखने वाले मंत्री में से नहीं है. जो वे कहते है उसे करते है.

बता दें कि नितिन गडकरी का इस तरह से बयान देना पहली बार नहीं है. इसके पहले भी उन्होंने खुद के सरकार के खिलाफ कई बार इस तरह के बयान दे चुके है. जिन बयानों को लेकर उनकी पार्टी को विपक्ष के विरोध का सामना करना पड़ा. उन्हीं बयानों में से उनका यह एक बयान है. उनके इस बयान को लेकर विपक्ष बीजेपी पर लगातार हमला कर रही है.

Share Now

\